बाबा ये नैया कैसे डगमग डोली जाएँ (Baba Ye Naiya Kaise Dagmag Doli Jaye) - Sanjay Mittal
GaanaGao2 year ago 976बाबा ये नैया कैसे, डगमग डोली जाएँ,
बिन माझी पतवार के इसको, तू ही पार लगाए,
बाबा ये नैया कैसे, डगमग डोली जाएँ,
दूर दूर नहीं दिखे किनारा, लहरे भी बिसराएँ,
बादल भी है गरज रहे और, मुझको रहे डराए,
जब कि मैं ये सोच रहा हूँ, अब आए तब आए,
बाबा ये नैयाँ कैसे, डगमग डोली जाए,
बिन माझी पतवार के इसको, तू ही पार लगाए,
बाबा ये नैयाँ कैसे, डगमग डोली जाएँ,
दुनिया है इक रंग मंच और, तू इसका निर्देशक,
तू ही बनाए तू ही मिटाए, तू ही इसका विशेषज्ञ,
फिर क्यों ये तेरे हाथ के पुतले, मुझको आँख दिखाए,
बाबा ये नईया कैसे, डगमग डोली जाए,
बिन माझी पतवार के इसको, तू ही पार लगाए,
बाबा ये नैया कैसे, डगमग डोली जाएँ,
तुझको ही मैं समझूँ अपना, बाकी सब है पराए,
तेरे हाथों सबकुछ सम्भव, तू ही लाज बचाए,
कर दे एक इशारा नैया, पार मेरी हो जाए,
बाबा ये नैयाँ कैसे, डगमग डोली जाए,
बिन माझी पतवार के इसको, तू ही पार लगाए,
बाबा ये नैया कैसे, डगमग डोली जाएँ,
तीन बाण तरकश में तेरे, चले तो ना रुक पाएँ,
भेदे तू पत्तो की तरह फिर, कोई भी ना बच पाए,
भेदो तुम ‘निर्मल’ की विपदा, पास मेरे ना आएं,
बाबा ये नईया कैसे, डगमग डोली जाए,
बिन माझी पतवार के इसको, तू ही पार लगाए,
बाबा ये नैया कैसे, डगमग डोली जाए,
बाबा ये नैया कैसे, डगमग डोली जाए,
बिन माझी पतवार के इसको, तू ही पार लगाए,
बाबा ये नैया कैसे, डगमग डोली जाएँ,
और मनमोहक भजन :-
- डाकिया जा रे श्याम ने संदेशो दीजे
- बाबा ये नैया कैसे
- हार के आया हूँ अब दे आसरा
- मेरी लाज रखना
- अपना मुझे बना के
- एक आस तुम्हारी है
- जीत जायेंगे हम, डर की क्या बात है
- बाबा श्याम पे भरोसा
- हार नहीं होगी
- सुनलो अरज हमारी
- क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है
- कभी रुठना ना मुझसे तू श्याम सांवरे
- प्रेम तुमसे किया तो गलत क्या किया
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।
Singer - Sanjay Mittal