Balaram Jayanti 2023: बलराम जयंती आज, जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और इस दिन का महत्व | - Bhajan Sangrah
GaanaGao1 year ago 262बलराम जयंती, जिसे हल षष्ठी के नाम से भी जाना जाता है, भगवान कृष्ण के बड़े भाई भगवान बलराम को समर्पित एक त्योहार है। यह भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है। 2023 में, बलराम जयंती 5 सितंबर को मनाई जाएगी। यह त्योहार इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि भगवान बलराम को शेष नाग का अवतार माना जाता है, जिस पर भगवान विष्णु विश्राम करते हैं। हिंदू श्रद्धालु, विशेष रूप से कृषक समुदायों के लोग, अच्छी फसल के लिए अपने पवित्र उपकरणों की पूजा करते हैं। महिलाएं अपने बच्चों की सलामती के लिए हल षष्ठी व्रत रखती हैं।
बलराम जयंती 2023 : बलराम जयंती का हिंदुओं में बहुत महत्व है। यह त्यौहार भगवान बलराम को समर्पित है, जिन्हें भगवान कृष्ण का बड़ा भाई माना जाता है। इस त्यौहार को हल षष्ठी के नाम से भी मनाया जाता है । राजस्थान में इस दिन को चंद्र षष्ठी के रूप में मनाया जाता है और ब्रज के लोग इस दिन को बलदेव छठ के रूप में मनाते हैं। भगवान बलराम का जन्म हल षष्ठी के शुभ दिन पर हुआ था। बलराम जयंती भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाई जाती है। साल 2023 में बलराम जयंती आज 5 सितंबर 2023 को मनाई जा रही है |
बलराम जयंती कथा :-
एक बार भगवान बलराम (शेष नाग) किसी बात को लेकर भगवान विष्णु जी से नाराज हो गए । भगवान विष्णु जी ने शेष नाग जी से पूछा की आपके नाराज़ होने का क्या कारण है । तभी शेष नाग जी ने उत्तर दिया की हे प्रभु में हमेशा आप के चरणों में स्थित रहता हूँ । एक पल के लिए भी मुझे विश्राम का अवसर प्राप्त नहीं होता है । तभी विष्णु भगवान जी बोले कि कर्म क्षेत्र से हर प्राणी बंधा हुआ है । मैं भी अपने कर्म से बंधा हुआ हूँ । कर्म क्षेत्र से कोई भी विमुक्त नहीं हो सकता है । ये बात सुनकर शेष नाग जी बोले हे प्रभु आप की महिमा अपरम्पार है आप चाहे तो पर्वत को राई और राई को पर्वत बना सकते है । शेष नाग जी की ये बात सुनकर भगवान विष्णु जी बोले की मैं आप की भावनाओ का सम्मान करता हूँ और मैं आप को वचन देता हूँ की द्वापर युग में आप मेरे बड़े भाई के रूप में जाने जायेंगे । विष्णु जी का ये वरदान सुनकर भगवान शेष नाग बहुत प्रसन्न हो गए । भगवान विष्णु के वचनों के अनुसार भगवान शेष नाग जी को द्वापर युग में विष्णु जी के बड़े भाई के रूप में जाना जाता है । भगवान कृष्ण जी भी भगवान विष्णु जी के ही अवतार है ।
Singer - Bhajan Sangrah
और भी देखे :-
- श्री राधा कृपा कटाक्ष स्त्रोत्र (Shri Radha Kriya Kataksh Stotram)
- मेरा भोला बड़ा मतवाला लिरिक्स | Mera Bhola Bada Matwala Lyrics.
- असीं कर्मा वाले हाँ (Asi karma wale haa)
- आरती कीजै हनुमान लला की
- बडा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया
- कबीर अमृतवाणी
- गंगा किनारे 2 (Ganga Kinare 2)
- वृन्दावन में हुकुम चले, बरसाने वाली का (Vrindavan Me Hukum Chale Barsane Wali Ka)
- डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा (Damru Wale Baba Tumko Aana Hoga)
- श्री विश्वकर्मा जी की आरती (Shri Vishwakarma Ji Ki Aarti)
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।