M:- बनकर मांझी जीवन नईया प्रभु तुमको पार लगानी है
कोरस :- बनकर मांझी जीवन नईया प्रभु तुमको पार लगानी है
M:- बनकर मांझी जीवन नईया प्रभु तुमको पार लगानी है
कोरस :- बनकर मांझी जीवन नईया प्रभु तुमको पार लगानी है
M:- ओ तेरे दर पर हाथ पसारे खड़ा
कोरस :- ओ तेरे दर पर हाथ पसारे खड़ा
M:- तेरे दर पर हाथ पसारे खड़ा मैं याचक और तू दानी है
बनकर मांझी जीवन नईया प्रभु तुमको पार लगानी है
कोरस :- बनकर मांझी जीवन नईया प्रभु तुमको पार लगानी है
M:- खाटू नरेश की जय
श्याम प्यारे की जय
M:- मैं जब भी दर पर आया हूँ कुछ तुमसे कह नहीं पाया हूँ
कोरस :- मैं जब भी दर पर आया हूँ कुछ तुमसे कह नहीं पाया हूँ
फितरत ना हुई कुछ कहने की
कोरस :- फितरत ना हुई कुछ कहने की
M:- ओ हिम्मत ना हुई कुछ कहने की
कोरस :- ओ हिम्मत ना हुई कुछ कहने की
M:- हिम्मत ना हुई कुछ कहने की फितरत मेरी शरमाईहै
कोरस :- हिम्मत ना हुई कुछ कहने की फितरत मेरी शरमाईहै
M:- तेरे दर पर हाथ पसारे खड़ा
कोरस :- ओ तेरे दर पर हाथ पसारे खड़ा
M:- तेरे दर पर हाथ पसारे खड़ा मैं याचक और तू दानी है
कोरस :- तेरे दर पर हाथ पसारे खड़ा मैं याचक और तू दानी है
M:- बनकर मांझी जीवन नईया प्रभु तुमको पार लगानी है
कोरस :- बनकर मांझी जीवन नईया प्रभु तुमको पार लगानी है
M:- मेने एक घरौंदा सांवरिया चुन चुन कर बनवाया है
कोरस :- मेने एक घरौंदा सांवरिया चुन चुन कर बनवाया है
M:- माना तुम्हारी नाव है किनारे पर खड़ी
M:- माना तुम्हारी नाव है किनारे पर खड़ी
तूफ़ान का भरोसा क्या आ जाये किस घड़ी
मेने एक घरौंदा सांवरिया चुन चुन कर बनवाया है
कोरस :- मेने एक घरौंदा सांवरिया चुन चुन कर बनवाया है
M:- तिनको के ताने बाने की प्रभु तुमको लाज निभानी है
कोरस :- तिनको के ताने बाने की प्रभु तुमको लाज निभानी है
M:- और ये चाहे तो क्या नहीं कर सकता क्या नहीं कर सकता प्रमाण है सुनी सुनाई बात नहीं प्रत्यक्ष सामने है ये तिनको का ताना बाना बिखर गया होता अगर प्रभु का हाथ सर पे ना होता कन्हैया का अगर बंदी के सर पे हाथ ना होता अरे बात ओरो की क्या करनी साथ साया भी ना होता जय हो -
तू समृद्ध मैं कमजोर प्रभु
तू समृद्ध मैं कमजोर प्रभु तेरे जोर पे मैं इतराता हूँ
कोरस :- तू समृद्ध मैं कमजोर प्रभु तेरे जोर पे मैं इतराता हूँ
M:- क्यों सबसे प्यारी बात इसको लिख के ले जाना कलेजे पे नंदू
नंदू विशवास प्रभु साँचा
हम झूठे हो सकते है मेरा बाबा नहीं
नंदू विशवास प्रभु साँचा सांचो पर आंच ना आनी है
कोरस :- नंदू विशवास प्रभु साँचा सांचो पर आंच ना आनी है
M:- ओ तेरे दर पर हाथ पसारे खड़ा
कोरस :- ओ तेरे दर पर हाथ पसारे खड़ा
M:- तेरे दर पर हाथ पसारे खड़ा मैं याचक और तू दानी है
कोरस :- तेरे दर पर हाथ पसारे खड़ा मैं याचक और तू दानी है
बनकर मांझी जीवन नईया प्रभु तुमको पार लगानी है
कोरस :- बनकर मांझी जीवन नईया प्रभु तुमको पार लगानी है
M:- ऐसे नहीं ऐसे नहीं बनकर मांझी जीवन नईया हमसे हमारी नाव नहीं चल पायेगी श्याम प्रेमियों अपनी दिल की बात बाबा से कर देना
कोरस :- बनकर मांझी जीवन नईया प्रभु तुमको पार लगानी है
बनकर मांझी जीवन नईया प्रभु तुमको पार लगानी है
Singer - Nandu Ji