बोल बम जयकारा लगता चल (Bol Bam Jaikara Lagata Chal) - Tripti Shakya


सावन की रिम जिम बारिश में कंधे पे कावड़ ले के तू भर ले गंगा जल,
बोले बम भोले बोल बम बम बम भोले बम जय कार लगता चल भोले की जय कार लगता चल,

राह में कंकड़ मिले गे फिर भी न गबराना,
कितनी मुशीबत चाहे कष्ट हो बाबा के दर जाना,
मस्त मलंग तू हो न पगले बीत न जाये कल,
बोले बम भोले बोल बम बम बम....

सारे जग का भाग्ये विद्याता शिव भोला भंडारी,
इन से बढ़ कर कोई न दुनिया में पालनहारी,
शिव शम्भू जी विशव नाथ है नाम है उनका अटल,
बोले बम भोले बोल बम बम बम

और मनमोहक भजन :-

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

Singer - Tripti Shakya