कोरस :- हो हो हो हो हो हो हो हो जय हो ..............
F:- छट्ठी माई की पूजा ओ ओ ओ ओ
छट्ठी माई की पूजा जो भी भक्ति भाव से करता
कोरस :- तो तर जाती है नैया
F:- बिन माँ के इशारे एक भी न कोई पत्ता हिलता
ओ जय हो छट्ठी मैया
कोरस :- छट्ठी माई की पूजा जो भी भक्ति भाव से करता
तो तर जाती है नैया
F:- कार्तिक मास मैया, मिलने तू आ जाती है
सारे सच्चे भक्तो पे माँ खुशियाँ लुटाती है
कोरस :- जय हो
F:- कार्तिक मास मैया, मिलने तू आ जाती है
सारे सच्चे भक्तो पे माँ खुशियाँ लुटाती है
अपने बच्चो से हो अपने बच्चो से हैं माता का अटूट रिश्ता
कोरस :- ये जाने सारी दुनियाँ
छट्ठी माई की पूजा जो भी भक्ति भाव से करता
तो तर जाती है नैया
कोरस :- छट्ठी माई की पूजा जो भी भक्ति भाव से करता
तो तर जाती है नैया
F:- सूप में केले नारियल ,ठेकुआ सजाये
चले सभी अपने सर पे दौरा उठाये
सूप में केले नारियल ,ठेकुआ सजाये
चले सभी अपने सर पे दौरा उठाये
करके स्नान हो जो भी सूर्य को अरघ है देता
कोरस :- तो किस्मत लेती बलैया
F:- छट्ठी माई की पूजा जो भी भक्ति भाव से करता
तो तर जाती है नैया
कोरस :- छट्ठी माई की पूजा जो भी भक्ति भाव से करता
तो तर जाती है नैया
F:- दोनों हाथ उठाए तुझसे मांगे जो सवाली
धन सुख वैभव देके भर देती थाली
कोरस :- जय हो
F:- दोनों हाथ उठाए तुझसे मांगे जो सवाली
धन सुख वैभव देके भर देती थाली
कभी धुप तीखी हो कभी धुप तीखी संकट की जो घर में आये
कोरस :- माँ तू कर देती छैंया
F:- छट्ठी माई की पूजा जो भी भक्ति भाव से करता
कोरस :- तो तर जाती है नैया
F:- ओ बिन माँ के इशारे एक भी न कोई पत्ता हिलता
ओ जय हो छट्ठी मैया
कोरस :- छट्ठी माई की पूजा जो भी भक्ति भाव से करता
तो तर जाती है नैया
F:- ओ बिन माँ के इशारे एक भी न कोई पत्ता हिलता
ओ जय हो छट्ठी मैया
Singer - Traditional