M:- खबर ले लो बनवारी तेरे दरबार आये है जहाँ से हार आये है
कोरस :- खबर ले लो बनवारी तेरे दरबार आये है जहाँ से हार आये है
M:- दयानिधि नाम है तेरा अर्ज तुमसे लगाए है जहाँ से हार आये है
कोरस :- खबर ले लो बनवारी तेरे दरबार आये है जहाँ से हार आये है
कोरस :- श्याम मेरे श्याम आ जाओ मेरे श्याम -२
M:- मनाते हैं रिझाते है तेरी आशा लगाते है
कोरस :- तेरी आशा लगाते है
M:- जहाँ से जो छुपाते है वो हम तुमको बताते है
कोरस :- वो हम तुमको बताते है
M:- समझता ना कोई हम को मिले वही आजमाए है जहाँ से हार आये है
M:- समझ से भी परे जाती दशा संसार की बाबा
कोरस :- दशा संसार की बाबा
M:- सम्भालो ना हमें आ के है हम शरणार्थी बाबा
कोरस :- है हम शरणार्थी बाबा
M:- करी उमीदे जिसे भी उसी से चोट खाये है जहाँ से हार आये है
कोरस :- श्याम मेरे श्याम आ जाओ मेरे श्याम -२
M:- मेहर एक नजर बाबा जो कर दो तो दया होगी
कोरस :- जो कर दो तो दया होगी
M:- मेरे सर हाथ अपना तुम जो धर दो तो कृपा होगी
कोरस :- जो धर दो तो कृपा होगी
M:- तेरा विश्वास गोलू कर के धीरज को बँधाये है जहाँ से हार आये है
कोरस :- आ आ आ आ आ आ आ
Singer - Traditional