देख आए गौरा तेरे दूल्हे को हाल - SUMAN SHARMA


देख आए गौरा तेरे दूल्हे को हाल, तेरा दूल्हा कमाल....

काली-काली जटा लटक रही सर पे,
बीच में बह रही गंगा की धार, तेरा दूल्हा कमाल,
देख आए गौरा तेरे दूल्हे को हाल, तेरा दूल्हा कमाल....

तिलक नहीं याके माथे पर चंदा,
काले काले नाग गले में लहराए, तेरा दूल्हा कमाल,
देख आए गौरा तेरे दूल्हे को हाल, तेरा दूल्हा कमाल....

अंग भभूति तन बाघमबर,
डम डम डमरू बजावत आए, तेरा दूल्हा कमाल,
देख आए गौरा तेरे दूल्हे को हाल, तेरा दूल्हा कमाल....

भूत और प्रेत बरात में लायो,
सुल्फा गांजा चढ़ाबत आएं, तेरा दूल्हा कमाल,
देख आए गौरा तेरे दूल्हे को हाल, तेरा दूल्हा कमाल....

घोड़ा गाड़ी संग नहीं लायो,
नंदी पर बैठ मटकतो आए, तेरा दूल्हा कमाल,
देख आए गौरा तेरे दूल्हे को हाल, तेरा दूल्हा कमाल....

Singer - SUMAN SHARMA