Diwali Decoration 2023: दिवाली पर घर के हर हिस्से को रोशनी से सजाएं, दीया-लाइट की सजावट करते समय ये गलतियाँ न करें - Bhajan Sangrah
GaanaGao1 year ago 116Diwali 2023: दिवाली कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या की तिथि यानी 12 नवंबर, रविवार को मनाई जाएगी. पांच दिवसीय इस पर्व के दौरान दिया जलाने का खास महत्व है. वहीं मां लक्ष्मी का घर में आगमन हो इसके लिए सभी लोग अपने घरों को रंग-बिरंगी लाइटों से भी सजाते हैं. इस दिन माता लक्ष्मी और गणेश जी का पूजन होता है. मान्यता है कि इस दिन घर में कहीं भी अंधेरा नहीं रहना चाहिए, नहीं तो मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त नहीं होती है. ऐसी ही मान्यता जुड़ी है दीया जलाने के तरीके और घर में की गई लाइटिंग से. यदि ये वास्तु के हिसाब से सही नहीं है, तो शुभ नहीं माना जाता है.
दीपक जलाने का सही तरीका -
1. दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके कभी भी दीपक न जलाएं, क्योंकि यह अशुभ होता है.
2. दीपावली पर दीये को शुद्ध घी से जलाना चाहिए. इससे घर में समृद्धि आती है.
3. दीया जलाने के लिए कभी भी सूरजमुखी के तेल का इस्तेमाल न करें.
4. दीये की बाती इतनी लंबी होनी चाहिए कि दीये के बीच में आग न पहुंचे.
5. दीये जलाने की शुरुआत हमेशा पूजा कक्ष से करें.
6. दीपावली के दिन घर में लक्ष्मी और गणेश का स्वागत करने के लिए मुख्य द्वार के दोनों ओर दीये जलाकर रखें.
लाइटिंग में रखें इस बात का ध्यान
दिवाली पर घर को रोशन करने के बारे में सोच रहे हों, तो वास्तु के अनुसार समझें कि किस दिशा में किस रंग की लाइटिंग करनी है. हालांकि घर सजाते समय रंग बिरंगी लाइटों का प्रयोग किया जाता है, लेकिन यदि इस दौरान रंगों का ध्यान रखा जाए, तो शुभ रहता है.
दिशा के हिसाब से चुनें लाइटिंग का रंग
1. पूर्व दिशा: लाल, पीला और नारंगी जैसे रंगों की इस दिशा में लाइटिंग करना शुभ रहेगा.
2. पश्चिम: इस दिशा में गहरी पीली, नारंगी और गुलाबी लाइटिंग करें.
3. उत्तर: इस दिशा में नीली, पीली और हरी लाइटें लगा सकते हैं.
4. दक्षिण: सफेद, बैंगनी और लाल बत्ती की लाइटिंग से इस दिशा को सजा सकते हैं.
किस तरह के लाइट्स का यूज़ कर सकते है-
लाइट और फूल
आप आर्टिफिशियल लाइट वाले फूल का इस्तेमाल कर अपने घर को सजा सकते हैं। ऐसे में आपको लाइट वाले आर्टिफिशियल फूल खरीद कर लाना होगा। बता दें कि लाइट वाले फूल देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है। इसे आप अपने घर के दरवाजों पर लगा सकते हैं।
दिये और मोमबत्ती
आप अपने घर को दिये और मोमबत्ती की मदद से सजाएं। घर के बाहर के डेकोरेशन के साथ ही घर के अंदर हर एक कोने में आप दिये की मदद से घर को सजा सकते हैं। बता दे कि दिये देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं। आप चाहें तो आप ट्रांसपेरेंट बाउल में दिये को रख सकते हैं। यह देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं।
कांच के बाउल से सजावट
घर की सजावट के लिए आप कांच की बाउल को भी सजा सकते हैं। इसके लिए आप कांच के बाउल में पानी दें। अब गुलाब और गेंदे के फूलों की पत्तियां डालकर फ्लोटिंग कैंडल जला सकते हैं। आप इस क्राफ्ट को सेंटर टेबल या घर के किसी कोने में रख सकते हैं। इससे आपके घर में खूबसूरती के चार चांद लग जाएंगे। साथ ही यह देखने में काफी खूबसूरत लगता है।
स्ट्रिंग लाइट्स लगा सकते हैं
आप अपने घर में स्ट्रिंग लाइट्स भी लगा सकते हैं। आप चाहें तो एक दिन के लिए लिविंग रूम में एक लंबा मिरर रख दें और इस पर स्ट्रिंग लाइट्स लगा दें। इससे आपका पूरा घर चमक उठेगा। यह देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगता हैं। पर्दों पर भी स्ट्रिंग लाइट्स लपेट सकते हैं।
टास्क लाइटिंग
यह किसी खास काम से जुड़ी जगहों पर लगाई जाती है। जैसे किचन काउंटर पर काउंटर लाइट्स, डाइनिंग टेबल या बार काउंटर पर पेंडेंट लाइट्स, स्टडी टेबल पर टेबल लैंप या फ्लोर लैंप आदि। टास्क लाइटिंग देखने में काफी खूबसूरत होती हैं। आप इसे दिवाली के समय घर की सजावट करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Singer - Bhajan Sangrah
और भी देखे :-
- गौरी सूत शंकर लाल लिरिक्स (Gauri Sut Shankar Lal Lyrics)
- जहाँ बिराजे शीश के दानी
- लाडली श्यामा जू रख लो मुझे भी बरसाने में लिरिक्स | Ladli Shyama Ju Rakh Lo Mujhe Bhi Barsane Me Lyrics.
- कार्तिक मास इजोरिया लिरिक्स (Kartik Maas Ijoriya Lyrics)
- चलेहो सजनी हो बुलावै तोहे छठी मैया लिरिक्स (Chaleho Sajani Bulave Tohe Chhath Maiya Lyrics)
- श्री महालक्ष्मी अष्टक (Shri Mahalakshmi Ashtakam)
- मोहे राम जी से मिलवाये दो (Mohe Ram ji Se Milwaye Do)
- हनुमान जी के 10 सबसे प्रसिद्ध मंदिर (Hanuman Ji Ke 10 Sabse Prasiddh Mandir)
- माँ काली के मंदिर मे चोरी (Maa Kaali Ke Mandir Me Chori)
- साईं व्रत कथा
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।