जहाँ ले चलोगे, वही मैं चलूँगा (Jaha Le Chaloge Vahi Me Chalunga) - Pujya Rajan Jee


जहाँ ले चलोगे, वही मैं चलूँगा हिंदी में (Jaha Le Chaloge Vahi Me Chalunga in hindi)

जहाँ ले चलोगे, वही मैं चलूँगा,
जहाँ नाथ रख लोगे, वही मैं रहूँगा ।

रामायण का सबसे सुन्दर भजन : जन जन के प्रिये राम लखन सिया वन को जाते हैं

ये जीवन समर्पित, चरण में तुम्हारे,
तुम्ही मेरे सर्वस्व, तुम्ही प्राण प्यारे,
तुम्हे छोड़कर नाथ, किससे रहूँगा ।
जहाँ ले चलोगे, वही मैं चलूँगा,
जहाँ नाथ रख लोगे, वही मैं रहूँगा ॥

दयानाथ दयानिधि, मेरी अवस्था,
तेरे ही हाथो में, मेरी व्यवस्था,
कहना होगा जो भी, तुमसे रहूँगा ।
जहाँ ले चलोगे, वही मैं चलूँगा,
जहाँ नाथ रख लोगे, वही मैं रहूँगा ॥

रुला देने वाला रामायण भजन: हे राम अयोध्या छोड़ कर वन मत जाओ

ना कोई शिकायत, ना कोई अर्जी,
कहलो करालो, जो तेरी मर्जी,
सहाओगे जो भी, हंस के सहूँगा ।
जहाँ ले चलोगे, वही मैं चलूँगा,
जहाँ नाथ रख लोगे, वही मैं रहूँगा ॥

जहाँ ले चलोगे, वही मैं चलूँगा,
जहाँ नाथ रख लोगे, वहीं मैं रहूँगा ।

 

जहाँ ले चलोगे, वही मैं चलूँगा अंग्रेजी में (Jaha Le Chaloge Vahi Me Chalunga in emglish)

Jahan Le Chaloge, Wahi Main Chalunga,
Jahan Nath Rakh Loge, Wahi Main Rahunga ।

The most beautiful hymn of Ramayana: Jan Jan Ke Priye Ram Lakhan Siya Van Ko Jaate Hain

Ye Jeevan Samarpit, Charan Mein Tumhare,
Tumhi Mere Sarvasw, Tumhi Praan Pyare,
Tumhe Chhodkar Nath, Kisse Rahunga ।
Jahan Le Chaloge, Wahi Main Chalunga,
Jahan Nath Rakh Loge, Wahi Main Rahunga ॥

Dayanath Dayanidhi, Meri Avastha,
Tere Hi Hatho Mein, Meri Vyavastha,
Kahna Hoga Jo Bhi, Tumse Rahoonga ।
Jahaan Le Chaloge, Wahi Main Chalunga,
Jahaan Nath Rakh Loge, Wahi Main Rahoonga ॥

Crying Ramayana Bhajan: Hey Ram Ayodhya Chhodh Ke Van Mat Jao

Na Koi Shikayat, Na Koi Arji,
Kahalo Karalo, Jo Teri Marji,
Sahaoge Jo Bhi, Hans Ke Sahunga ।
Jahaan Le Chaloge, Wahi Main Chaloonga,
Jahaan Nath Rakh Loge, Wahi Main Rahoonga ॥

Jahaan Le Chaloge, Wahi Main Chaloonga,
Jahaan Nath Rakh Loge, Wahin Main Rahoonga ।

और भी मनमोहक भजन, आरती, मंत्र, वंदना, चालीसा, स्तुति :-

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

Singer - Pujya Rajan Jee