M:- प्रेमियों एक हरियाणे का जाट अपने टाबर ने लेके बाबा श्याम के दर्शन के लिए जाता है ने रींगस पहुंचकर बाबा की निशान यात्रा शुरू करता है तोरणद्वार तक पहुंचते पहुंचते उसे लगभग 12 बज जाते है और जैसे ही वह कबूतर चौक पर पहुँचता है वहां बनते हुए गरमागरम पकोड़े देखकर के जाट के मुँह में पानी आ जाता है तथा जाटनी के लाख मना करने के बावजूद भी जाट नहीं मानता और पकोड़े खाने में मस्त हो जाता है और जाट पकोड़े खाते खाते टाइम की मर्यादा भूल जाता है और जैसे ही वे पकोड़े खाकर बाबा के दर पहुंचते है उस समय 12 :30 बज जाते है तथा दरबारियों के द्वारा मंदिर के पट बंद कर दिए जाते है और जाटनी कहती है अरे नाश्पीटे तन्ने तो दर्शन का टाइम भी निकलवा दिया उसके उपरांत जाट बाबा से क्या कहता है आइये सुनिए -
बाबा मान जा हाय बाबा मान जा
मानु सु में गलती बाबा तू मान जा
ओ बाबा मान जा हाय बाबा मान जा
मानु सु में गलती बाबा तू मान जा
ओ मेरे लखदातारी ओ मेरे लखदातारी
मानु सु में गलती बाबा तू मान जा
ओ बाबा मान जा हाय बाबा मान जा
M:- काहे तू रूषा बैठ्या गलती मरोड़ में
भगता ने दे दे दर्शन मैं भी हु होड़ में
काहे तू रूषा बैठ्या गलती मरोड़ में
भगता ने दे दे दर्शन मैं भी हु होड़ में
ओ मेरे श्यामधणी रे मेरे श्यामधणी
मानु सु गलती बाबा तू मान जा
मानु सु में गलती बाबा तू मान जा
ओ मेरे लखदातारी ओ मेरे लखदातारी
मानु सु में गलती बाबा तू मान जा
ओ बाबा मान जा हाय बाबा मान जा
M:- तेरे चरणों में बाबा जीवन बिता दू
भजनो में तेरे दिलबर सब कुछ भुला दू
तेरे चरणों में बाबा जीवन बिता दू
भजनो में तेरे दिलबर सब कुछ भुला दू
ओ सारा देखे जहाँ रे सारा देखे जहाँ
करू सेवा थारी बाबा तू मान जा
मानु सु में गलती बाबा तू मान जा
ओ मेरे लखदातारी ओ मेरे लखदातारी
मानु सु में गलती बाबा तू मान जा
ओ बाबा मान जा हाय बाबा मान जा
M:- भगतो के दिल में रहता हरदम तू श्याम रे
अपने प्रेमी पे चलता सबकुछ कुर्बान रे
भगतो के दिल में रहता हरदम तू श्याम रे
अपने प्रेमी पे चलता सबकुछ कुर्बान रे
ओ सारा जग ये सारा जग ये जाणे से तेरी माया
बाबा तू मान जा ओ बाबा मान जा
मानु सु में गलती बाबा तू मान जा
ओ मेरे लखदातारी ओ मेरे लखदातारी
मानु सु में गलती बाबा तू मान जा
ओ बाबा मान जा हाय बाबा मान जा
मानु सु में गलती बाबा तू मान जा
ओ बाबा मान जा मानु सु में गलती बाबा तू मान जा
ओ बाबा मान जा मानु सु में गलती बाबा तू मान जा
Singer - Veer Sanwra