F:- कान्हा जी मुझे अपना बना लीजिये -२
फूल समझ के चरणों में पुष्प समझ के चरणों में थोड़ी जगह दीजिये
कान्हा जी मुझे
कोरस :- जय हो
F:- कान्हा जी मुझे
कोरस :- जय जय
F:- कान्हा जी मुझे अपना बना लीजिये -२
1
F:- दिन रात चैन नहीं सुध बुध खोयी है
कोरस :- सुध बुध खोयी है कान्हा सुध बुध खोयी है
F:- रंग चढ़ा मस्ती का मस्त मै होई रे
कोरस :- मस्त मै होई कान्हा मस्त मै होई रे
F:- दिन रात चैन नहीं सुध बुध खोयी है
रंग चढ़ा मस्ती का मस्त मै होई रे
अपने दीवानो में मेरा -२, नाम लिखा दीजिये
कान्हा जी मुझे
कोरस :- जय हो
F:- कान्हा जी मुझे
कोरस :- जय जय
F:- कान्हा जी मुझे अपना बना लीजिये -२
2
F:- कानो में गुनती है बांसुरी की तान रे
कोरस :- बांसुरी की तान कान्हा बांसुरी की तान
F:- कब से मनाऊ कान्हा अब जाओ मान रे
कोरस :- अब जाओ मान रे कहा अब जाओ मान रे
F:- कानो में गुनती है बांसुरी की तान रे
कब से मनाऊ कान्हा अब जाओ मान रे
मुरली समझ के मुझको भी -२, होठो से लगा लीजिये
F:- कान्हा जी मुझे
कोरस :- ओहो ओहो
F:- कान्हा जी मुझे
कोरस :- आहा आहा
F:- कान्हा जी मुझे अपना बना लीजिये -२
3
F:- अवगुण देखना ना बहुत है मेरे
कोरस :- बहुत है अवगुण मेरे
F:- करम हो जाए तेरा भगय जागे मेरे
कोरस :- भगय जागे मेरे कान्हा भगय जागे मेरे
F:- अवगुण देखना ना बहुत है मेरे
करम हो जाए तेरा भगय जागे मेरे
कान्हा अपने मन मंदिर में -२, मुझको पन्हा दीजिये
कान्हा जी मुझे
कोरस :- जय हो
F:- कान्हा जी मुझे
कोरस :- जय जय
F:- कान्हा जी मुझे अपना बना लीजिये -२
4
F:- सेवा में मेरे संग मेरा परिवार है
कोरस :- मेरा परिवार कान्हा मेरा परिवार है
F:- डुब ना जाए नैया फसी मझदार है
कोरस :- फसी मझदार है नैया फसी मझदार है
F:- सेवा में मेरे संग मेरा परिवार है
डुब ना जाए नैया फसी मझदार है
भव सागर से पार लगाना -२, इतनी कृपा कीजिये
कान्हा जी मुझे
कोरस :- जय हो
F:- कान्हा जी मुझे
कोरस :- जय जय
F:- कान्हा जी मुझे अपना बना लीजिये -२
Singer - Babita Goswami