खाटू वाला श्याम - कन्हैया मित्तल


जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है
वो खाटू वाला श्याम धणी मेरा यार है
जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है
वो खाटू वाला श्याम धणी मेरा यार है

खाटू में लगा कर बैठा जो दरबार है
मेरा यार है वो मेरा यार है

जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है
वो खाटू वाला श्याम धणी मेरा यार है

कोई हमसे पूछ के देखो कैसे ये नाम है करता
कोई हमसे पूछ के देखो कैसे ये नाम है करता
भगतो से पूछ कर देखो कैसे ये काम करता
इनके भगतो के आगे सब लाचार है
मेरा यार है वो मेरा यार है

जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है
वो खाटू वाला श्याम धणी मेरा यार है
जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है
वो खाटू वाला श्याम धणी मेरा यार है

जीते की दुनिया सारी हारे के ये है सहारे
जीते की दुनिया सारी हारे के ये है सहारे
गिरते को आप उठाते ऐसे है श्याम हमारे
जो कहलाते दुनिया में लख दातार है
वो मेरा यार है वो मेरा यार है

जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है
वो खाटू वाला श्याम धणी मेरा यार है
जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है
वो खाटू वाला श्याम धणी मेरा यार है

दुनिया में देव हज़ारो पर ये है मेरे अपने
दुनिया में देव हज़ारो पर ये है मेरे अपने
खाटू जाके ही सबके सच होते सारे सपने
बस इनके भरोसे मित्तल का परिवार है
मेरा यार है वो मेरा यार है

जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है
वो खाटू वाला श्याम धणी मेरा यार है
जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है
वो खाटू वाला श्याम धणी मेरा यार है

Singer - कन्हैया मित्तल