M:- किसका है बोलो किसका है
कोरस :- किसका है बोलो किसका है
M:- जो भी कर ले प्रेम श्याम तो उसका है
कोरस :- जो भी कर ले श्याम तो उसका है
M:- लेकिन एक स्थिति ऐसी भी आती है प्रेम करते करते मन में आ जाता है की बस हम इसके लिए हमारा अब तो हमारे बस में आ गया अरे माँ यशोदा तक उसे नहीं बांध सकी उसे अब को बंधेगा ये तो प्रेम की डोर बंध जाता है और यही बात आयी किसके मन में होओओओओओ-
मामा को अभिमान ने घेरा
कोरस :- मामा को अभिमान ने घेरा
M:- कहने लगी बस श्याम है मेरा
कोरस :- कहने लगी बस श्याम है मेरा
M:- और चली तोलने श्याम खजाना हल्का है
कोरस:- चली तोलने श्याम खजाना हल्का है
M:- चली तोलने श्याम खजाना हल्का है
कोरस:- चली तोलने श्याम खजाना हल्का है
M:- और नहीं तुला सारा खजान ले गया लेकिन -
रुक्मणि थी मोहन की दीवानी
कोरस :- रुक्मणि थी मोहन की दीवानी
M:- प्रीत की रीत निभाता आया
कोरस :- प्रीत की रीत निभाता आया
M:- भक्तन रहे तू सांवरा ढाया
कोरस :- भक्तन रहे तू सांवरा ढाया
M:- नंदुमल भी रजधाम सांवरा आएगा
कोरस :- नंदुमल भी रजधाम सांवरा आएगा
M:- रुक्मणि थी मोहन की दीवानी
कोरस :- रुक्मणि थी मोहन की दीवानी
M:- प्रेम की पूजी प्रेम की दीवानी
कोरस :- प्रेम की पूजी प्रेम दीवानी
M:- पूंजी किसी थी और वाणी किसी थी प्रेम में -
प्रेम की पूंजी प्रेम की वाणी
कोरस :- प्रेम की पूजी प्रेम दीवानी
M:- प्रेम ही दूजा नाम मेरे गिरधर का है
कोरस :- प्रेम ही दूजा नाम मेरे गिरधर का है
M:- किसका है बोलो किसका है
कोरस :- किसका है बोलो किसका है
M:- जो भी कर ले श्याम तो उसका है
कोरस :- जो भी कर ले श्याम तो उसका है
M:- और अब यहाँ प्रेमी बैठे है मन में अंकुर फूटा एक विचार आया कन्हैया मुझे भी ऐसा प्रेमी बनाले ना तेरा प्रेमी क्या कहता कन्हैया से -
श्याम करो श्याम करो मुझसे याराना
कोरस :- श्याम करो मुझसे याराना
M:- बोलिये आप में से भी कौन कौन याराना करना चाहता है कन्हैया से हाथ उठाकर बताना जवाब सुनियेगा ध्यान से जिनको ठाकुर से यारी करनी हो वो जवाब जरूर सुनना-
श्याम करो मुझसे याराना
कोरस :- श्याम करो मुझसे याराना
M:- श्याम करो मुझसे याराना
कोरस :- श्याम करो मुझसे याराना
M:- श्याम ने क्या कहा -
श्याम करो मुझसे याराना
कोरस :- श्याम करो मुझसे याराना
M:- श्याम करो मुझसे याराना
कोरस :- श्याम करो मुझसे याराना
M:- श्याम करो मुझसे याराना
कोरस :- श्याम करो मुझसे याराना
M:- दीवानो के कहा रहता हु में -
दीवानो के पास मेरा तो डेरा है
कोरस :- दीवानो के पास मेरा तो डेरा है
M:- धन दौलत से ये नहीं मिलता
कोरस :- धन दौलत से नहीं मिलता
M:- आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ
धन दौलत से ये नहीं मिलता
कोरस :- धन दौलत से ये नहीं मिलता
M:- मोहन तो बस प्रेम का भूखा
कोरस :- मोहन तो बस प्रेम का भूखा
M:- नंदू कर ले प्रेम प्रेम में मिलता है
कोरस :- नंदू कर ले प्रेम प्रेम में मिलता है
M:- किसका है बोलो किसका है
कोरस :- किसका है बोलो किसका है
M:- जितने हजारो की संख्या में प्रेमी बैठे है सभी हाथ उठाके सब प्यार से कहना ठाकुर -
जो भी कर ले प्रेम श्याम तो उसका है
कोरस :- जो भी कर ले प्रेम श्याम तो उसका है
जो भी कर ले प्रेम श्याम तो उसका है
Singer - Nandu ji