भूल से भी नवरात्री के 9 दिनों में इन फूलों से रहे दूर, जानिए कौन से फूल चढ़ाने से मिलेंगे पुण्य (Know which flowers you will get virtue by offering) - The Lekh
GaanaGao2 year ago 1552नवरात्रि के 9 दिनों में देवी मां को चढ़ाएं ये फूल, पुण्य की होगी प्राप्ति
देवी माँ को ऐसे फूल कभी न चढ़ाएं (Never offer such flowers to Mother Goddess)
पूजा के दौरान फूलों का विशेष महत्व होता है। हर देवी - देवता को एक खास तरह का फूल पसंद होता है। इसलिए नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा करते समय आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए कि मां को कौन सा फूल सबसे ज्यादा पसंद है (favourite flower)। इसके अलावा कुछ फूल ऐसे भी होते हैं जो देवी मां को बिल्कुल भी पसंद नहीं होते हैं। ज्योतिष शास्त्र (astrology) के अनुसार अपवित्र स्थानों पर उगने वाले फूल, जिनकी पंखुड़ियां बिखरी हुई हैं, तेज गंध वाले फूल, सुगंधित फूल, जमीन पर गिरे हुए फूल- ऐसे फूल गलती से भी देवी मां को नहीं चढ़ाएं, वरना नाराज़ हो जाएंगी देवी।
इन नौ फूलों को नौ दुर्गा को अर्पित करें (Offer these nine flowers to nine Durga)
1. नवरात्रि (Navratri) के पहले दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री (Shailputri) स्वरूप की पूजा की जाती है. इस दिन माता को गुड़हल का फूल (hibiscus flower) या सफेद कनेर (white kaner) का फूल दोनों को अर्पित किया जाता है।
2. मां का दूसरा रूप ब्रह्मचारिणी (Brahmacharini) का है और उन्हें गुलदाउदी (chrysanthemum) के फूल और बरगद के पेड़ (banyan trees) दोनों पसंद हैं। मां को ये फूल चढ़ाने से जीवन में सफलता मिलती है।
3. नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा (Chandraghanta) की पूजा की जाती है और इस दिन आप मां दुर्गा को कमल का फूल (lotus flower) और शंखपुष्पी (Shankhpushpi) का फूल चढ़ा सकते हैं. ऐसा करने से घर में खुशियां आती हैं।
4. मां दुर्गा का चौथा रूप देवी कुष्मांडा (Kushmanda) का है, जिन्हें चमेली के फूल (jasmine flowers) या पीले रंग का कोई भी फूल चढ़ाने से देवी मां प्रसन्न होती हैं और उन्हें अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद देती हैं।
5. नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता (Skandmata) की पूजा की जाती है और उन्हें भी पीले फूल (loves yellow flowers) प्रिय होते हैं और इन फूलों को चढ़ाने से मां प्रसन्न होती हैं.
6. माता का छठा रूप कात्यायनी (Katyayani) का है, जिन्हें विशेष रूप से गेंदे के फूल और बेर के फूल (marigold flowers and plum flowers) पसंद हैं और इन फूलों को चढ़ाने से माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
7. नवरात्रि के सातवें दिन मां के कालरात्रि (Kalratri) स्वरूप की पूजा की जाती है। नीले रंग का कृष्ण कमल का फूल (Krishna lotus flower) माता को अधिक प्रिय होता है।
8. आठवें दिन मां के महागौरी (Mahagauri) स्वरूप की पूजा की जाती है। मोगरा का फूल देवी गौरी को विशेष रूप से प्रिय होता है और इस फूल को चढ़ाने से देवी मां प्रसन्न होती हैं।
9. देवी मां का नौवां रूप मां सिद्धिदात्री (Siddhidatri) का है, माँ को चंपा (Champa) और गुड़हल (hibiscus flower) दोनों फूलों विशेष रूप से प्रिय हैं।
Offer these flowers to Mother Goddess in 9 days of Navratri, virtue will be attained
Never offer such flowers to Mother Goddess
Flowers have special significance during worship. Every deity likes a particular kind of flower. Therefore, while worshiping Maa Durga in Navratri, you should keep these things in mind that which flower the mother likes the most. Apart from this, there are some flowers which are not liked by the Mother Goddess at all. According to astrology, flowers growing in unholy places, whose petals are scattered, flowers with strong smell, fragrant flowers, flowers that have fallen on the ground - do not offer such flowers to the mother goddess even by mistake, otherwise the goddess will get angry. .
Offer these nine flowers to nine Durga
1. On the first day of Navratri, the Shailputri form of Maa Durga is worshipped. On this day, both hibiscus flower or white kaner flower is offered to the mother.
2. Another form of Maa is that of Brahmacharini and she likes both chrysanthemum flowers and banyan trees. Offering these flowers to the mother gives success in life.
3. Mother Chandraghanta is worshiped on the third day of Navratri and on this day you can offer lotus flower and Shankhpushpi to Maa Durga. Doing this brings happiness in the house.
4. The fourth form of Maa Durga is that of Goddess Kushmanda, who is pleased by offering jasmine flowers or any flowers of yellow color and blesses her with good health.
5. Mother Skandmata is worshiped on the fifth day of Navratri and she also loves yellow flowers and the mother is pleased by offering these flowers.
6. The sixth form of Mata is that of Katyayani, who especially likes marigold flowers and plum flowers and by offering these flowers the blessings of the mother are obtained.
7. The Kalratri form of the mother is worshiped on the seventh day of Navratri. The bluecolored Krishna lotus flower is mor dear to the mother.
8. On the eighth day, the Mahagauri form of the mother is worshipped. The flower of Mogra is especially dear to Goddess Gauri and the Goddess is pleased by offering this flower.
9. The ninth form of Mother Goddess is that of Mother Siddhidatri, both Champa and Hibiscus flowers are especially loved to the mother.
Singer - The Lekh