M:- लाज हमारी रखने वाला सांवरिया ही है
जग ने हमको खूब रुलाया तू ही हंसाता है
श्याम मेरे श्याम मेरे श्याम
F:- लाज हमारी रखने वाला सांवरिया ही है
जग ने हमको खूब रुलाया तू ही हंसाता है
श्याम मेरे श्याम मेरे श्याम
M:- हमने जिनको अपना समझा धोखा हमेशा ही खाया है
हार के दिल के टूटे टुकड़े ले के शरण तेरी आया है
F:- हमने जिनको अपना समझा धोखा हमेशा ही खाया है
हार के दिल के टूटे टुकड़े ले के शरण तेरी आया है
M:- हारे को जिताने वाला सांवरिया ही है
F:- लाज हमारी रखने वाला सांवरिया ही है
श्याम मेरे श्याम मेरे श्याम
F:- अपना पराया जान न पाया सबका हमेशा साथ निभाया
गैरों को भी अपना माना फिर भी दर-दर ठोकर खाया
M:- अपना पराया जान न पाया सबका हमेशा साथ निभाया
गैरों को भी अपना माना फिर भी दर-दर ठोकर खाया
F:- पल पल साथ निभाने वाला सांवरिया ही है
M:- लाज हमारी रखने वाला सांवरिया ही है
श्याम मेरे श्याम मेरे श्याम
M:- तुमने दिया ये जीवन बाबा तू ही इसको रोज सजाना
ऐसा कुछ कर दो मेरे बाबा याद रखें हमें सारा जमाना
F:- तुमने दिया ये जीवन बाबा तू ही इसको रोज सजाना
ऐसा कुछ कर दो मेरे बाबा याद रखें हमें सारा जमाना
M:- "सुरेश" को अपनाने वाला सांवरिया ही है
F:- लाज हमारी रखने वाला सांवरिया ही है
श्याम मेरे श्याम मेरे श्याम
M:- श्याम मेरे श्याम मेरे श्याम
F:- श्याम मेरे श्याम मेरे श्याम
Singer - Sachin Kedia & Poorva Mishra