मेरे बांके बिहारी के नैना - श्री चित्र विचित्र जी महराज।
GaanaGao3 year ago 1783मेरे बांके बिहारी के नैना सखी री,
कछु जादू सो कर गए री,
जादू सो कर गए,
टोना सो कर गए,
मेरे बांके बिहारी के नैना सखी री,
कछु जादू सो कर गए री,
राधा रसिक बिहारी के नैना सखी री,
कछु जादू सो कर गए री।।
जाने केसों कर गयो जादू,
कर गयो जादू,
हाँ कर गयो जादू,
मेरा दिल मेरे रह्यो ना काबू,
रह्यो ना काबू,
हाँ रह्यो ना काबू,
दिन बीते कटे नहीं रैना सखी री,
कछु जादू सो कर गए री।
मेरे बाँके बिहारी के नैना सखी री,
कछु जादू सो कर गए री।।
लूट गई देख छवि तेरी प्यारी,
छवि तेरी प्यारी,
छवि तेरी प्यारी,
जादूगर ऐसो बांके बिहारी,
बांके बिहारी,
प्यारो बांके बिहारी,
वो चलाय रह्यो तिरछे सैना सखी री,
कछु जादू सो कर गए री।
मेरे बाँके बिहारी के नैना सखी री,
कछु जादू सो कर गए री।।
मोटी मोटी अँखियाँ बड़ी कजरारी,
बड़ी कजरारी,
बड़ी कजरारी,
गोल कपोलन के लट घुंघराली,
लट घुंघराली,
रे लट घुंघराली,
ऐसो सुन्दर श्याम सलोना सखी री,
कछु जादू सो कर गए री।
मेरे बाँके बिहारी के नैना सखी री,
कछु जादू सो कर गए री।।
नैना बिहारी जी के रस के प्याले,
रस के प्याले,
रस के प्याले,
‘चित्र विचित्र’ पागल कर डारे,
पागल कर डारे,
पागल कर डारे,
देखे बिन चैन पड़े ना सखी री,
कछु जादू सो कर गए री।
मेरे बाँके बिहारी के नैना सखी री,
कछु जादू सो कर गए री।।
मेरे बांके बिहारी के नैना सखी री,
कछु जादू सो कर गए री,
जादू सो कर गए,
टोना सो कर गए,
मेरे बांके बिहारी के नैना सखी री,
कछु जादू सो कर गए री,
राधा रसिक बिहारी के नैना सखी री,
कछु जादू सो कर गए री।।
Singer - श्री चित्र विचित्र जी महराज।