मोह माया तज के - Traditional


कोरस :-     सुन ले सुन ले संतो की वाणी तर जाए तू प्राणी 
M:-        मोह माया को तज के रे बन्दे प्रभु नाम भज ले -२
पार लगेगी तेरी नाव रे 
मोह माया को तज के प्रभु नाम भज ले पार लगेगी तेरी नाव रे 
मोह माया को तज के
हो कर ले धर्म मत रख ये भरम धन दौलत संग जाएगा
ना घोड़े हाथी तू ख़ाक तना हो जाएगा
मोह माया को तज के प्रभु नाम भज ले पार लगेगी तेरी नाव रे 
मोह माया को तज के
कोरस :-     सुन ले सुन ले संतो की वाणी तर जाए तू प्राणी 

M:-        करना घमंड तू माटी के तन पे ध्यानल लगा प्रभु नाम रटन में -२
फूल मिलेंगे कभी तुझे शूल चुभेंगे -२, सुख दुःख 
भरा ये जीवन गांव रे मोह माया को तज के
चाहे मिले गम चाहे खुशियां तो हर हाल में तुम मुस्काना 
दर्द के साज में मीठी आवाज में गीत में सुरो के गाना
मोह माया को तज के प्रभु नाम भज ले पार लगेगी तेरी नाव रे 
मोह माया को तज के
कोरस :-     सुन ले सुन ले संतो की वाणी तर जाए तू प्राणी 

M:-        सेवा सबकी जीवन बिताना मांगे मदद कोई साथ निभाना -२
जो बोओगे वही तुम फल पाओगे -२, तेरे ही हाथो सारे दाग रे 
मोह माया को तज के
कर्मो की बोझ तू चल के उठाये राह में रुक ना जाना   
चाहे कोई रोके प्राणी चाहे कोई टोके प्राणी कर्म से ढिग ना जाना 
मोह माया को तज के प्रभु नाम भज ले पार लगेगी तेरी नाव रे 
मोह माया को तज के
कोरस :-     सुन ले सुन ले संतो की वाणी तर जाए तू प्राणी -4

Singer - Traditional