मेरी छोटी सी नाव तेरे जादू भरे पाँव
मोहे डर लागे राम कैसे बिठाऊ तोहे नाव में
राम कैसे बिठाऊ तोहे नाव में
जब पत्थर से बन गई नारी है काठ की नाव हमारी
सुनो सुनो जी पुकार मेरो योही रोज गार या से पालू परिवार
कैसे बिठाऊ तोहे नाव में
प्रभु मानो तो विनय सुनाऊ तेरे चरणों की धुल उतारू
हो जो आप को मंजूर मेरा संदेह हजुरु सुनो सुनो जी हजूर पीछे बिठाऊ तोहे नाव में
या लेले केवट उतराई
मेरे प्ले न पैसा पाई,
करलो जीया को सवीकार तूने तारे नदी पार सुखी होते रो संसार
हम बैठे तुम्हारी नाव में
जैसे हम है केवट वैसे तुम है
भाई भाई से लेना ना धर्म है
हम उतारे नदी पार आप करो भव पार
वंदन करू बारम बार जो बैठे हमारी नाव में
Singer - गोपाल अग्रवाल