M:- पांव में घुंगरू बांध के नाचे बालाजी हनुमान रे
कोरस :- पांव में घुंगरू बांध के नाचे बालाजी हनुमान रे
M:- सारे जग में डंका बजता महिमा इनकी महान रे महिमा इनकी महान रे
कोरस :- पांव में घुंगरू बांध के नाचे बालाजी हनुमान रे
M:- सारे जग में डंका बजता महिमा इनकी महान रे महिमा इनकी महान रे
कोरस :- आ आ आ आ आ .......................................
M:- राम नाम का सुमिरन करना इनको बड़ा सुहाता है
नजर पड़े जिस भक्त पे इनकी वो तो मौज उडाता है
कोरस :- राम नाम का सुमिरन करना इनको बड़ा सुहाता है
M:- नजर पड़े जिस भक्त पे इनकी वो तो मौज उडाता है
भक्त के दिल में हर दम रहते
भक्त के दिल में हर दम रहते भक्त ही इनकी जान रे
सारे जग में डंका बजता महिमा इनकी महान रे महिमा इनकी महान रे
कोरस :- पांव में घुंगरू बांध के नाचे बालाजी हनुमान रे
M:- सारे जग में डंका बजता महिमा इनकी महान रे महिमा इनकी महान रे
M:- मेहंदीपुर और सालासर में मंदिर बड़ा विशाल है
भक्तो की है झोलिया भरती करता मालामाल है
कोरस :- मेहंदीपुर और सालासर में मंदिर बड़ा विशाल है
M:- भक्तो की है झोलिया भरती करता मालामाल है
आज मेरी भी झोली भरके
आज मेरी भी झोली भरके मेरा रखा मान रे
सारे जग में डंका बजता महिमा इनकी महान रे महिमा इनकी महान रे
कोरस :- पांव में घुंगरू बांध के नाचे बालाजी हनुमान रे
M:- सारे जग में डंका बजता महिमा इनकी महान रे महिमा इनकी महान रे
कोरस :- आ आ आ आ आ .......................................
M:- रावण की पूरी लंका जलाकर हाहाकार मचाया था
लंका में बची एक कुटी थी राम नाम लिखवाया था
कोरस :- रावण की पूरी लंका जलाकर हाहाकार मचाया था
M:- लंका में बची एक कुटी थी राम नाम लिखवाया था
संजय कहता रावण का
संजय कहता रावण का नहीं रहा अभिमान रे
सारे जग में डंका बजता महिमा इनकी महान रे महिमा इनकी महान रे
कोरस :- पांव में घुंगरू बांध के नाचे बालाजी हनुमान रे
M:- सारे जग में डंका बजता महिमा इनकी महान रे महिमा इनकी महान रे
Singer - Traditional