M:- हो के पवन की पीठ सवार कर के सात समंदर पार
फूंकी सोने की लंका हनुमान जी ने
कोरस:- हो के पवन की पीठ सवार कर के सात समंदर पार
फूंकी सोने की लंका हनुमान जी ने
M:- हो के पवन की पीठ सवार
कोरस :- जय राम श्री राम जय राम श्री राम
M:- बाग़ उजाड़ा सारा असुरो को मारा है ,
रावण अधर्मी का अभिमान हारा है -2
हारा युद्ध में अक्षय कुमार सारी सेना गई थी हार
फूंकी सोने की लंका हनुमान जी ने
कोरस:- हो के पवन की पीठ सवार कर के सात समंदर पार
फूंकी सोने की लंका हनुमान जी ने
M:- हो के पवन की पीठ सवार
M:- क्रोध में भर के फिर मेघनाथ आया है ,
हनुमान जी को वो बाँध के ले आया है -2
लगा था रावण का दरबार बैठे मंत्री सूबेदार
फूंकी सोने की लंका हनुमान जी ने
कोरस:- हो के पवन की पीठ सवार कर के सात समंदर पार
फूंकी सोने की लंका हनुमान जी ने
M:- हो के पवन की पीठ सवार
M:- रावण ने क्रोध कर के सजा थी सुनाई
सैनिको ने आग उनकी पूंछ में लगाई -2
भर के हनुमंत ने हुंकार डाली महल हवेली जार
फूंकी सोने की लंका हनुमान जी ने
कोरस:- हो के पवन की पीठ सवार कर के सात समंदर पार
फूंकी सोने की लंका हनुमान जी ने
M:- हो के पवन की पीठ सवार
Singer - Traditional