बरसाने में धूम मची भारी लाली का जन्मदिन आयो | (RADHA ASTHAMI) - Chitra Vichitra Ji Maharaj
GaanaGao1 year ago 301हे बधाई हो, हे बधाई हो,
बरसाने में धूम मची भारी, आयो है जनम दिन लाली को,
हे बधाई हो, हे बधाई हो, हाँ बधाई हो,
हैप्पी बड्डे तू यू, हैप्पी बड्डे तू यू,
धन्य भयो वृषभानु को आंगन, प्रकट भई श्यामा जग पावन,
शुभ मंगल तिथि आठें प्यारी, आयो है जनम दिन लाली को,
बरसाने में धूम मची भारी, हैप्पी बड्डे तू यू, हैप्पी बड्डे तू यू,
श्यामा जू, हैप्पी बड्डे तू यू,
सज गए महल अटारी गलियाँ, मन उपवन की खिल गई कलियाँ,
मंगल गावे मिल बृजनारि, आयो है जनम दिन लाली को,
बरसाने में धूम मची भारी, श्यामा जू, हैप्पी बड्डे तू यू,
बरस रह्यो आनंद बरसाने, "चित्र विचित्र" आएँ मंगल गाने,
मेरी लाडो पे जाये सब बलिहारी, आयो है जनमदिन लाली को,
बरसाने में धूम मची भारी, श्यामा जू, हैप्पी बड्डे तू यू,
हे बधाई हो, हे बधाई हो,
बरसाने में धूम मची भारी, आयो है जनम दिन लाली को,
हे बधाई हो, हे बधाई हो, हाँ बधाई हो,
हैप्पी बड्डे तू यू, हैप्पी बड्डे तू यू,
Singer - Chitra Vichitra Ji Maharaj
और भी देखे :-
- श्याम तुमसे हमारी
- श्याम के दीवाने आये श्याम
- आज तेरा जगराता माता
- लगा दें मोरछड़ी का झाड़ा (Laga De Morchadi Ka Jhada)
- ऊँचा भवन निराला भजन लिरिक्स | Uncha Bhawan Nirala Bhajan Lyrics.
- हनुमान जी को कैसे मिला चिरंजीवी होने का आशीर्वाद (Hanuman Ji Ko Kaise Mila Chiranjivi Hone Ka Ashirvad)
- मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे (Mere Ladle Ganesh Pyare Pyare)
- घर आये श्री राम
- गणपति जी गणेश नु मनाइए (Ganpati Ji Ganesh Nu Manaiye)
- मैं झोली पसारे माँ तेरे दर पे आया हूँ
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।