राधे राधे राधे कहने की आदत सी हो गयी है (Radhe Radhe Radhe Kahane ki) - Traditional
GaanaGao2 year ago 1392“आदत आदत आदत है,
जिसको पड़ी जिसकी आदत है,
हम पर तो श्री जी ने की है कृपा,
राधे कहने की आदत है ||”
राधे राधे राधे कहने की,
आदत सी हो गयी है,
श्री जी के चरणों मे रहने की,
आदत सी हो गयी है |
श्याम द्वारे आ पडी हूँ,
तेरे नाम के सहारे ||
राधे राधे राधे कहने की,
आदत सी हो गयी है ||
कोई पागल या दिवाना,
और मस्ताना ही कहे,
ऐसी बातो को अब सहने की,
आदत सी हो गयी है ||
राधे राधे राधे कहने की,
आदत सी हो गयी है ||
अब चाहे डूबा दो या बना दो,
कोई गम भी तो नही,
हमको तेरे नाम मे बहने की,
आदत सी हो गई है ||
राधे राधे राधे कहने की,
आदत सी हो गयी है ||
मेरी फ़रियाद पे न तुमने,
कोई गौर ही किया,
बीती बातो को दोहराने की,
आदत सी हो गई है ||
राधे राधे राधे कहने की,
आदत सी हो गयी है ||
राधे राधे राधे कहने की,
आदत सी हो गयी है,
श्री जी के चरणों मे रहने की,
आदत सी हो गयी है |
श्याम द्वारे आ पडी हूँ,
तेरे नाम के सहारे ||
राधे राधे राधे कहने की,
आदत सी हो गयी है ||
Singer - Traditional