सजा है सांवरे दया का द्वार छोड़कर के कहा जाय हम
बंधन ये विशवास का जो दाता जो तुमसे जोड़ा
तेरे भरोसे पर हमने अपना सब कुछ जोड़ा
भूल न जाना कही बाबा हमसे खफा
सजा है सांवरे दया का द्वार .............
नैन सफल हो जाते है दर्शन मिलते तेरे
तन मन धन सब अर्पण है हर पल शाम सवेरे
तूने जिसको दिया उसका घर भर दिया
सजा है सांवरे दया का द्वार .............
जिसको जग ठुकराता है उसको तुम अपनाते
दीं दुखी और निर्बल को अपने गले लगाते
ऐसा दाता कहि मेने देखा नहीं
सजा है सांवरे दया का द्वार .............
Singer - Bhupendra mangal