दुर्गा माँ की अमृतवाणी गावहि सुनहि रोज जो प्राणी
माँ उन सबके संकट हरति सबके कष्ट निवारण करती
माँ दुर्गा ममता की मूरत छवि अति प्यारी शीतल सूरत
लहराए ममता का आंचल करुणा लुटाये माता पल पल
आदि भवानी शक्ति स्वरूपा चन्द्रवरण अति रूप अनूपा
ह्रदय कमल अति कोमल माता है भक्तो से गहरा नाता
नाम अनेक है रूप अनेका अति बलधारी विश्व विवेका
हाथन में त्रिशूल विराजे तिंहु लोक में डंका बाजे
रक्तबीज की मर्दन हारी चंडी बन रन में चिंघारी
चंद मुंड का शीश उड़ाया देख के दानव घबराया
रंजीत नेत्र क्रोध विकराला रन में कौन रोकने वाला
काटी काटी दानव दाल सारा बन काली लहू पी गयी सारा
कांपे गगन धरा थर्राये कैसे क्रोध शांत हो पाए
देव सभी बोले शिव जी से क्रोध शांत होगा तुम्ही से
क्रोध में कम्पित बदन अपारा काल कपाल चढ़ा काली के
रुप्प कराल महाकाली के बन आंधी बनके तूफ़ाना
कभी धरा तो कभीअसमाना माँ काली अट्हास लगाए
तभी दौड़ते शंकर आये रहा में माता काली जी की
काली खप्पर वाली जी के लेट गए भोले धरती पर
माँ का पांव पड़ा छाती पर देखा जब महारानी जी ने
माता जग कल्याणी जी ने पांव पड़ गया शिव शंकर पर
रुक ही गयी तत्काल वही पर हुई अचम्भित कलिका
तुरंत निकल गयी जीभ छाती ऊपर से तुरंत
पांव लिया है खींच क्रोध शांत हो गया था पल में
डूबा माँ का मन हलचल में लगने लगी थी माता चिंतित
कैसे करू में इसका प्रायश्चित उठके शिव बोले मृदुवाणी
शांत हो जाओ जग कल्याणी हार गया दानव दल सारा
देखि कलिका रूप तुम्हारा शांत हो गयी माता काली
तिंहु लोक में थी खुशहाली होने लगी फूलो की वर्षा
इंद्र धनुष बन गया सुन्दर सा जय माँ दुर्गा अष्ट भवानी
बोल रहा था हर एक प्राणी देत्यो से हमे मुक्त कराया
दानव दल सुर लोक का ढाया जम्मू में त्रिकूट है धामा
वही करे माता विश्रामा भक्त लोग वह दरशन पाते
बसी हिमाचल चिंतपूर्णी माँ ज्वाला अभिमान चूर्णी
चामुंडा की शान निराली लगती है माँ भोली भाली
नैना माँ के दर्शन कर लो पावन छवि निज नैनं भर लो
खोल भंडारे बैठी कांगड़ा भक्त करे निज नाच भंगड़ा
विंध्याचल की विंध्य वासिनी मनसा देवी सिंह वाहिनी
चंडी माँ को देख रही है गंगा कर अभिषेक रही है
कैला माँ का धाम करौली संग में चामुंडा अलबेली
कामाख्या में सती विराजे घनन घनन घन घंटा बाजे
दया करो सुखदेव के ऊपर कलम है मेरी तुम पर निर्भर
माता सदा मेरा साथ निभाना विनती मेरी ना ठुकराना
नाम तेरा जपता रहु जब तक तन में सांस
सुनलो माँ विनती मेरी विनय करे अविनाश
Singer - Avinash Karn