श्री कृष्णा वाणी सुविचार (shree krshna vaanee suvichaar) - कृष्ण वाणी


Bansuri Bliss Members Lessons

इस संसार में भाग्य से अधिक
और समय से पहले
ना किसी को मिला है
और ना ही कभी मिलेगा !

मुश्किल घड़ी में अपने
नहीं जब काम आते हैं तब
बचाने हर बला से
मेरे घनश्याम आते हैं!

Krishna in the Mahabharata - Wikipedia

इस दुनिया में सबकुछ खोने योग्य है
केवल ज्ञान पाने योग्य है !

हमें चिंता नहीं खुद की
उन्हें चिंता हमारी है
हमारे प्राणों के रक्षक
स्वयं सुदर्शन चक्र धारी है!

Krishna: desecends in a forest in vrindavan to dance with gopis

जीवन में वाणी को
संयम में रखना अनिवार्य है
क्योंकि वाणी से दिए हुए घाव
कभी भरे नहीं जा सकते !

कृष्ण कहते हैं धर्म के लिए लड़ना सीखो
अधर्मी का काल बनना सीखो और
अपनों के लिए त्याग करना सीखो!

Krishna Janmashtami 2019: The story of Lord Krishna's birth - Hindustan  Times

प्रेम का कोई अंत नहीं है
यह विरह से बढ़ता है
और आंसू से फैलता है!

कभी ग्वाला कभी मुरलीधर
अपराधी सुदर्शन चक्र धारी है वो
दयालु और द्रोपदी का साड़ी भी है वो!

Lord Krishna - Stories, Names, Mantra, Temples, Festivals - Hindu God

सुनो प्रिय सारी जिंदगी
आपका इंतजार किया है
मैंने तो आप की गैरमौजूदगी
से भी प्यार किया है !

चाहे कितना भी बुरा क्यों ना हो
तुम्हारे साथ पर यकीन रखना
इसमें भी ईश्वर ने कुछ अच्छा ही
सोचा होगा तुम्हारे लिए!

Shehnai - Krishna Bansuri Png Hd, Transparent Png , Transparent Png Image -  PNGitem

दूसरों के कर्मों का श्रेय स्वयं लेकर
आप जयेष्ठ बन सकते हैं श्रेष्ठ कदापि नहीं !

इश्क कोई जंग नहीं जिसे
जीतना जरूरी है
इश्क कहानी है
जो सदियों से अधूरी है!

RadhaKrishn - Disney+ Hotstar

इंसान समय और अपनी सहूलियत के
हिसाब से शब्दों का प्रयोग करता है !

रिश्ते बड़ी शिद्दत से बुनने पड़ते हैं
बारीक रेशमी धागों की कारीगरी
सबके बस की थोड़ी है!

Radha Krishna Photo Serial - ShayariMaza

प्रेम के रंग में रंग लो जीवन सारा
यह प्रेम ही है लोक और परलोक का सहारा !

सिर्फ दिखावे के लिए अच्छा मत बनो
मैं आपको बाहर से नहीं
बल्कि भीतर से जानता हूं!

Krishna, The Indian God of Romance and Wisdom - HubPages

यदि आपके पास कोई समस्या आती है
तो उसका समाधान खोजें
उससे दूर नहीं भागे !

तेरे जरा से दूर जाने पर
साथ छूटा-छूटा सा लगता है
कितना भी डालो प्रेम बंसी में
यह भी रूठा रूठा लगता है!

Representations of Krishna – Smarthistory

यह दुनिया एक पाठशाला है
और ईश्वर इसके गुरु
वह कठिन परीक्षा केवल
काबिल व्यक्ति की ही लेते हैं !

अपनी पीड़ा के लिए
संसार को दोष मत दो
अपने मन को समझाओ
तुम्हारे मन का परिवर्तन ही
तुम्हारे दुखों का अंत है!

Singer - कृष्ण वाणी