श्याम सलोने का प्यारा - संजू शर्मा


M:- श्यामसलोने काप्याराश्रृंगार है

कोरस :-श्यामसलोने काप्याराश्रृंगार है

M:- कितना सुन्दर सांवलियासरकार है

कोरस :-कितना सुन्दर सांवलियासरकार है

M:- सजा दरबार है की छाई बहार है-2

श्याम सलोने का प्यारा श्रृंगार है,कितना सुन्दर सांवलियासरकार है

कोरस :-श्याम सलोने का प्यारा श्रृंगार है, कितना सुन्दर सांवलियासरकार है

M:-  मोर छड़ी हाथो में विराजे मोर मुकुट सिर पे है साजे

कोरस :-मोर मुकुट सिर पे हैसाजे-2

M:-  मोर छड़ी हाथो में विराजे मोर मुकुट सिर पे है साजे

कोरस :- मोर मुकुट सिर पे हैसाजे

M:-  कान में कुण्डल गल वैजन्ती हार है

कोरस :-कान में कुण्डल गल वैजन्ती हार है

M:-  कितना सुन्दर सांवलियासरकार है

कोरस :- श्याम सलोने का प्यारा श्रृंगार है, कितना सुन्दर सांवलियासरकार है

M:-  बाग इनका बड़ा ही न्यारा जरी दार ये प्यारा प्यारा

कोरस :-जरी दार ये प्यारा प्यारा-2

M:-  बाग इनका बड़ा ही न्यारा जरी दार ये प्यारा प्यारा

कोरस :-जरी दार ये प्यारा प्यारा-2

M:-   हीरे मोती रत्नो की भरमार है

कोरस :-हीरे मोती रत्नो की भरमार है

M:-  कितना सुन्दर सांवलियासरकार है

कोरस :- श्याम सलोने का प्यारा श्रृंगार है, कितना सुन्दर सांवलियासरकार है

M:-   केसरिया चंदन है सुहाना खुशबू उड़े और करे दिवाना

कोरस :-खुशबू उड़े और करे दिवाना-2

M:-  केसरिया चंदन है सुहाना खुशबू उड़े और करे दिवाना

कोरस :-खुशबू उड़े और करे दिवाना-2

M:-   केसर के संग इत्तर की बहार है

कोरस :-केसर के संग इत्तर की बहार है

M:-  कितना सुन्दर सांवलियासरकार है

कोरस :- श्याम सलोने का प्यारा श्रृंगार है, कितना सुन्दर सांवलियासरकार है

M:-  गेंदा और गुलाब मोगारा रजीगंधा का है गजरा

कोरस :-रजीगंधा का है गजरा

M:-  गेंदा और गुलाब मोगारा रजीगंधा का है गजरा

कोरस :-रजीगंधा का है गजरा-2

M:-  जूही चमेली संग महके कचनार है

कोरस :-जूही चमेली संग महके कचनार है

M:-  कितना सुन्दर सांवलियासरकार है

कोरस :- श्याम सलोने का प्यारा श्रृंगार है, कितना सुन्दर सांवलियासरकार है

M:-   कली काल का ये अवतारी लीले की करता है सवारी

कोरस :-लीले की करता है सवारी-2

M:-  कली काल का ये अवतारी लीले की करता है सवारी

कोरस :-लीले की करता है सवारी-2

M:-   तीन बाण का पाया ना कोई पार है

कोरस :-तीन बाण का पाया ना कोई पार है

M:-  कितना सुन्दर सांवलियासरकार है

कोरस :- श्याम सलोने का प्यारा श्रृंगार है, कितना सुन्दर सांवलियासरकार है

M:-   बोलो जय श्री श्याम रे भक्तो निर्मल ये कहता है सबको

कोरस :-बोलो जय श्री श्याम रे भक्तो, निर्मल ये कहता है सबको-2

M:-  बोलो जय श्री श्याम रे भक्तो निर्मल ये कहता है सबको

कोरस :-निर्मल ये कहता है सबको

M:-  श्याम नाम मे ही जीवन का सार है

कोरस :-श्याम नाम मे ही जीवन का सार है

M:-  कितना सुन्दर सांवलियासरकार है

कोरस :- श्याम सलोने का प्यारा श्रृंगार है, कितना सुन्दर सांवलियासरकार है

M:-  सजा दरबार है की छाई बहार है-2

श्याम सलोने का प्यारा श्रृंगार है, कितना सुन्दर सांवलियासरकार है-2

Singer - संजू शर्मा