श्याम सांवरे - उमा लहरी जी।


श्याम सांवरे ओ मेरे श्याम सांवरे,
श्याम साँवरे ओ मेरे श्याम साँवरे,
जाने कब होगा वो नजारा,
तू तो मिल जाए सारी दुनिया छोड़ दूँ,
कुछ मांगू नहीं दोबारा,
तू जो मिल जाए सारी दुनिया छोड़ दूँ,
कुछ मांगू नहीं दोबारा,
श्याम साँवरे ओ मेरे श्याम साँवरे।।

तर्ज – लाई वि न गई ते निभाई।


तूने ही दिया है मोहे सभी कुछ दिया है रे,
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है रे,
तेरा शुक्रिया है रे,
तोहे अर्पण जीवन सारा,
तू जो मिल जाए सारी दुनिया छोड़ दूँ,
कुछ मांगू नहीं दोबारा,
श्याम साँवरे ओ मेरे श्याम साँवरे।।


कहने लगे है सब मुझको दीवानी रे,
तू जाने ना जाने कोई क्या है ये कहानी रे,
किसी ने ना जानी रे,
एक तू ही साँचा सहारा,
तू जो मिल जाए सारी दुनिया छोड़ दूँ,
कुछ मांगू नहीं दोबारा,
श्याम साँवरे ओ मेरे श्याम साँवरे।।


ऐसा कब होगा तेरे चरण दबाऊं मैं,
देख देख छवि पलकों में बसाऊं रे,
झूम झूम जाऊँ रे,
‘लहरी’ तू ही प्रीतम प्यारा,
तू जो मिल जाए सारी दुनिया छोड़ दूँ,
कुछ मांगू नहीं दोबारा,
श्याम साँवरे ओ मेरे श्याम साँवरे।।


श्याम सांवरे ओ मेरे श्याम सांवरे,
श्याम साँवरे ओ मेरे श्याम साँवरे,
जाने कब होगा वो नजारा,
तू जो मिल जाए सारी दुनिया छोड़ दूँ,
कुछ मांगू नहीं दोबारा,
तू जो मिल जाए सारी दुनिया छोड़ दूँ,
कुछ मांगू नहीं दोबारा,
श्याम साँवरे ओ मेरे श्याम साँवरे।।

Singer - उमा लहरी जी।