M:- जय हो जय अम्बे महामाया तेरा पर नहीं है कोई पाया
कोरस :- जय हो जय अम्बे महामाया तेरा पर नहीं है कोई पाया
M:- जल थल में है तू कण कण में है तू
कोरस :- जल थल में है तू कण कण में है तू
M:- सारे जग में है तेरी ही माया
कोरस :- जय हो जय अम्बे महामाया तेरा पर नहीं है कोई पाया
M:- जय हो जय अम्बे महामाया तेरा पर नहीं है कोई पाया
M:- सौम्य रूप शंकर पटरानी चारो वेदो ने गुण है बखानी
हो कालरात्रि वरदा कल्याणी जय हो जय माँ आदि भवानी
कोरस:- जय हो जय माँ आदि भवानी
M:- जाना जग ने तुझे योग माया तेरा पार नहीं है कोई पाया
कोरस :- जय हो जय अम्बे महामाया तेरा पर नहीं है कोई पाया
M:- कंचन थाल कपूर की बाती प्रेम सहित करूँ माँ तेरी आरती
हो आन विराजो आसान माता गुण गाऊं तेरा करूँ जगराता
कोरस :- गुण गाऊं तेरा करूँ जगराता
M:- तेरे दर पे हो जिस दिन में आया सारे दर्दो को मै भूल पाया
कोरस :- जय हो जय अम्बे महामाया तेरा पर नहीं है कोई पाया
M:- शेरो पे माँ करती सवारी दुष्टो पल बाहर में है वारि
हो सूरत माँ की लगी है प्यारी भोली भाली माँ जग से है न्यारी
कोरस :- भोली भाली माँ जग से है न्यारी
M:- तूने कृपा अमृत बरसाया सारे भक्तो को दर्श दिखाया
कोरस :- जय हो जय अम्बे महामाया तेरा पर नहीं है कोई पाया
M:- जल थल में है तू कण कण में है तू
कोरस :- जल थल में है तू कण कण में है तू
M:- सारे जग में है तेरी ही माया
कोरस :- जय हो जय अम्बे महामाया तेरा पर नहीं है कोई पाया
M:- जय हो जय अम्बे महामाया तेरा पर नहीं है कोई पाया
Singer - Traditional