Chhath Pooja: छठ पूजा में ठेकुआ बनाने की विधि क्या है ? - Bhajan Sangrah
GaanaGao1 year ago 146छठ पूजा के महीने भर पहले से घर की सफाई होने लगती है । पूजाघर की पुताई करा कर एक कमरा व्रती ( जो छठ का व्रत रखे ) के लिए आरक्षित कर दिया जाता है ।
बाजार से गेंहूँ लाकर धोए सुखाये जाते हैं । गेंहूँ सूखने के दौरान कोई न कोई बच्चा या बुजुर्ग पूरे समय बैठा पहरा देता है । ये इसलिए कि कोई जैसे - तैसे हाथों से छू न दे ; चिड़िया न चोंच मार दे, वरना गेंहूँ फिर से धोने पड़ेंगे ।
आटा चक्की वाले 2 -3 दिन अपना प्रांगण और मशीन धो- पोंछ कर साफ रखते हैं । उन दिनों वे केवल छठपूजा के लिये धुले गेंहूँ की पिसाई करते हैं ।
अब ये आटा तैयार है ठेकुआ बनाने के लिए ।
विधि - जितना खस्ता ठेकुआ बनाना है ,उस हिसाब से परात में आटा लेकर उसमें घी का मोयन डालें । अच्छी तरह मिला लें । फिर किशमिश , कतरा हुआ नारियल और छुहारा , सौंफ ,इलायची के दाने , आदि हल्का कूट कर मिला लें । गुड़ को जरा से पानी में पिघला कर ठंडा कर लें । थोड़ा - थोड़ा कर उपयुक्त मात्रा में गुड़ मिला लें ।
अब थोड़ा थोड़ा दूध डालते हुए सख्त गूंधें । अब ठेकुआ का साँचा लें । उसपर घी हल्के हाथों से मल दें ताकि लोई चिपके नहीं ।
अब आटे की छोटी- छोटी लोइयाँ बनाकर सांचे पर रख हल्के हाथों से दबा कर चपटा आकार दें ।
इस तरह ठेकुआ तैयार करके सूप में रखते जाएं । तेज आंच में एक गहरी कड़ाही में घी गर्म करें । घी के गरम होते ही आंच मद्धम कर दें । 4 - 6 ठेकुआ डालकर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक तल लें । इसी तरह सभी ठेकुआ तल लें । अब प्रसाद हेतु ठेकुआ तैयार है ।
Singer - Bhajan Sangrah
और भी देखे :-
- हे राम का आज्ञाकारी (He Ram Ka Agyakaari)
- बालाजी भगवान पधारो म्हारे किर्तन में (Balaji Bhagwan Padharo Maare Kirtan Me)
- महाष्टमी के दिन करें ये उपाय, पूरी होगी हर मनोकामना। (Mahaashtami Ke Din Kare Ye Upaay, Puri Hogi Har Manokamana.)
- ये सांवरा हारे का सहारा
- पवन पुत्र हनुमान (Pawan Putra Hanuman)
- शंकर मेरा प्यारा (Shankar Mera Pyara)
- गणराज की महिमा
- तेरी बजती मुरलिया देखकर लिरिक्स | Teri Bajti Muraliya Dekhkar Lyrics.
- नाम है तेरा तारण हारा (Naam Hai Tera Taran Hara)
- रे बाबा देना है तो दे - Re baba dena hai to de
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।