कोरस :- ॐ हनु हनुमन्ताये नमः ॐ
F:- यही है पवन पुत्र हनुमान -२
पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र के सेवक है ये महान -2
यही है पवन पुत्र हनुमान
कोरस :- यही है पवन पुत्र हनुमान
1.
F:- बनाकर राम को स्वामी बने सेवक मारुती
बड़े ही आज्ञाकारी है ये बजरंग बलि जी
कोरस :- बड़े ही आज्ञाकारी है ये बजरंग बलि जी
F:- बनाकर राम को स्वामी बने सेवक मारुती
बड़े ही आज्ञाकारी है ये बजरंग बलि जी
कोरस :- बड़े ही आज्ञाकारी है ये बजरंग बलि जी
F:- हर दम करते रहते है ये रघुवर का गुणगान -२
यही है पवन पुत्र हनुमान-2
कोरस :- यही है पवन पुत्र हनुमान
कोरस :- ॐ हनु हनुमन्ताये नमः ॐ
2.
F:- है बजरंगी महातपसि महाबल है मारुती
यही है केसरी नंदन महातेजस महायोगी
कोरस :- यही है केसरी नंदन महातेजस महायोगी
F:- है बजरंगी महातपसि महाबल है मारुती
यही है केसरी नंदन महातेजस महायोगी
कोरस :- यही है केसरी नंदन महातेजस महायोगी
F:- पवन पुत्र बजरंगी जी है अंजना की संतान -2
यही है पवन पुत्र हनुमान -2
कोरस :- यही है पवन पुत्र हनुमान
3.
F:- हुए जब मूर्छित लक्ष्मण चले तब केसरी नंदन
इन्ही हनुमान के कारण मिला लक्ष्मण को जीवन
कोरस :- इन्ही हनुमान के कारण मिला लक्ष्मण को जीवन
F:- हुए जब मूर्छित लक्ष्मण चले तब केसरी नंदन
इन्ही हनुमान के कारण मिला लक्ष्मण को जीवन
कोरस :- इन्ही हनुमान के कारण मिला लक्ष्मण को जीवन
संजीवन लाकर के बचाये लक्ष्मण जी के प्राण -2
यही है पवन पुत्र हनुमान -2
कोरस :- यही है पवन पुत्र हनुमान
4
F:- प्रभु श्री राम ने जब की लंका नगरी पे चढ़ाई
तो फिर हनुमान जी ने भी लंका रावण की जलाई
कोरस :- तो फिर हनुमान जी ने भी लंका रावण की जलाई
F:- प्रभु श्री राम ने जब की लंका नगरी पे चढ़ाई
तो फिर हनुमान जी ने भी लंका रावण की जलाई
कोरस :- तो फिर हनुमान जी ने भी लंका रावण की जलाई
राम दूत ये पवन पुत्र है बड़े ही शक्ति मान -2
यही है पवन पुत्र हनुमान -2
कोरस :- यही है पवन पुत्र हनुमान
कोरस :- ॐ हनु हनुमन्ताये नमः ॐ
5
F:- कष्ट संकट है मिटाने कृपा उन पर बरसाते
संकट मोचन भक्तो को संकटो से है छुड़ाते
कोरस :- संकट मोचन भक्तो को संकटो से है छुड़ाते
F:- कष्ट संकट है मिटाने कृपा उन पर बरसाते
संकट मोचन भक्तो को संकटो से है छुड़ाते
कोरस :- संकट मोचन भक्तो को संकटो से है छुड़ाते
अपने भक्त जनो का हनुमत करते है कल्याण -2
यही है पवन पुत्र हनुमान -2
कोरस :- यही है पवन पुत्र हनुमान
Singer - VIDHI SHARMA