अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं भजन | (Achyutam Keshavam Krishna Damodaram Bhajan) - Rekha Rao
GaanaGao1 year ago 277अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।
कौन कहता हे भगवान आते नहीं,
तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं ।
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।
कौन कहता है भगवान खाते नहीं,
बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं ।
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।
कौन कहता है भगवान सोते नहीं,
माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं ।
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।
कौन कहता है भगवान नाचते नहीं,
गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं ।
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।
नाम जपते चलो काम करते चलो,
हर समय कृष्ण का ध्यान करते चलो ।
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।
याद आएगी उनको कभी ना कभी,
कृष्ण दर्शन तो देंगे कभी ना कभी ।
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।
Singer - Rekha Rao
और भी देखे :-
- मेरे साईं की अद्भुत है माया
- भोले तेरे ही भरोसे
- प्रेम से बोलो हनुमाना बोलो जय सिया रामा लिरिक्स | Prem Se Bolo Hanumana Jai Siya Rama Lyrics.
- ए हिन्दू धर्म के लोगो मेरी सुन लो बात
- जानकी स्तुति - भई प्रगट कुमारी (Janaki Stuti - Bhai Pragat Kumari)
- हम वन के वासी नगर जगाने आए (Hum Van Ke Vaasi Nagar Jagane Aaye)
- मै हूँ दास तुम्हारा
- नील कंठ महाराज
- आया बजरंगी का शुभ दिन (Aaya Bajrangi Ka Shubh Din)
- त्रिनेत्र गणेश मंदिर, रणथंभौर (Trinetra Ganesh Mandir, Ranthambore)
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।