भक्ति गाने
Karwa Chauth 2023: जाने चंद्र पूजन, अर्घ और पारण का समय (Know the time of Chandra Puja, Argh and Paran) - The Lekh
GaanaGao1 year ago 151हिंदू कैलेंडर के अनुसार, करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. उस दिन कार्तिक संकष्टी चतुर्थी होती है, जिसे वक्रतुंड संकष्टी चतुर्थी कहते हैं. करवा चौथ के दिन सुहागन महिलाएं और विवाह योग्य युवतियां अपने जीवनसाथी की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इस व्रत में चंद्रमा की पूजा करना और अर्घ्य देना जरूरी है. इसके बिना करवा चौथ का व्रत पूरा नहीं होता है.
करवा चौथ 2023 का पूजा मुहूर्त क्या है?
जो महिलाएं 01 नवंबर बुधवार को करवा चौथ का व्रत रखेंगी, उनको शाम में पूजा के लिए 1 घंटा 18 मिनट का शुभ समय प्राप्त होगा. करवा चौथ पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकर 36 मिनट से शाम 06 बजकर 54 मिनट तक है.
करवा चौथ 2023 पर चंद्रमा पूजन और अर्घ्य का समय क्या है?
करवा चौथ के दिन चंद्रोदय रात 08 बजकर 15 मिनट पर होगा. इस समय से आप चंद्रमा पूजन के साथ अर्घ्य दे सकते हैं. चंद्रमा को अर्घ्य देने पर व्रत पूरा होता है.
करवा चौथ 2023 पारण समय
करवा चौथ व्रत का पारण चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद किया जाता है. पति के हाथों जल पीकर व्रत को पूरा करते हैं. 1 नवंबर को रात 08:15 बजे के बाद आप कभी भी पारण कर सकती हैं.
Singer - The Lekh
और भी देखे :-
- बोलs दुर्गा मईया की ! जय
- माई नौ दुर्गा नौ रात्रि हो माँ (Mayi Nau Durga Navratri Ho Maa)
- मेरे मनमोहन दिलदार (Mere Manmohan Dildar)
- श्री गणेश एवं बुढ़िया माई की कहानी
- माँ का दिल ना दुखाना
- लक्ष्मी माँ तेरे बिना मान न मिले लिरिक्स | Lakshmi Maa Tere Bina Maan Na Mile Lyrics.
- बंशी बजा के कान्हा लिरिक्स | Bansi Baja Ke Kanha Lyrics.
- हे भोले शंकर पधारो लिरिक्स (Hey Bhole Shankar Padhaaro Lyrics)
- गुलशन कुमार के शीर्ष 10 सर्वश्रेष्ठ शिव भजन (Top 10 Best Shiv Bhajans By Gulshan Kumar)
- गूँजे जयकारा सरकार (Gunje Jaikara Sarkar)
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।