Dhanteras 2023: पैसों की तंगी से बचने के लिए धनतेरस पर इन बातों का रखें खास ध्यान | - Bhajan Sangrah
GaanaGao1 year ago 155धनतेरस (Dhanteras) के दिन से दिवाली के त्योहार का आगमन हो जाता है. पांच दिनों के त्योहार का ये पहला दिन है. इसके बाद नरक चतुर्दशी, दिवाली, गोवर्धन पूजा और आखिर में भाईदूज मनाया जाता है. इस साल धनतेरस का पर्व 10 नवंबर को मनाया जा रहा है. इस दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है और सोना-चांदी आदि तमाम चीजों को खरीदने का चलन है. लेकिन इस दिन एक गलती भूलकर भी नहीं करनी चाहिए. वरना पूरे साल आपको धन का अभाव झेलना पड़ सकता है.
इस गलती का खामियाजा आपको सालों तक भुगतना पड़ सकता है।
पंडित राम नरेश अग्निहोत्री के अनुसार धनतेरस के दिन से लेकर भाई दूज तक का समय लक्ष्मी पूजन के लिए विशेष माना जाता है. धन को भी लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है. इसलिए धनतेरस के दिन किसी भी व्यक्ति को पैसा उधार नहीं देना चाहिए और न ही पैसा उधार लेना चाहिए. उधार देने का अर्थ है कि आप अपने घर की लक्ष्मी को किसी को दे रहे हैं और उधार लेने का अर्थ है कि आप कर्ज ले रहे हैं. विशेष रूप से धनतेरस जो कि समृद्धि का त्योहार है, उस दिन खासतौर पर इस बात का खयाल रखना चाहिए और कर्ज का लेन-देन नहीं करना चाहिए. इसे शुभ नहीं माना जाता. ऐसा करने वाले माता लक्ष्मी को नाराज करते हैं. इस एक गलती के कारण पूरे साल आपको धन का अभाव झेलना पड़ सकता है.
इन गलतियों से भी बचें
-
धनतेरस के दिन नई झाड़ू लाई जाती है क्योंकि झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. झाड़ू घर के दरिद्र को हटाती है. इस दिन झाडू पर पैर न रखें.
-
मांस-मीट, शराब आदि का सेवन न करें. इसे अशुभ माना जाता है. इनसे घर में बरकत नहीं आती. इसके अलावा किसी से झगड़ा नहीं करना चाहिए. घर का माहौल खुशहाल रखना चाहिए.
-
धनतेरस के दिन लोग बर्तनों की खरीद करते हैं. अगर आप भी बर्तन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो कांच के बर्तन या डिनर सेट बिल्कुल न खरीदें. कांच का संबन्ध राहु से माना गया है. इस शुभ दिन पर राहु से जुड़ी चीजों को घर नहीं लाना चाहिए. इससे घर में तनाव की स्थितियां पैदा होती हैं. खर्चे बढ़ते हैं और दरिद्रता आती है.
-
कैंची, चाकू, सुई या किसी भी तरह की नुकीली चीजों को धनतेरस के दिन घर में खरीदकर नहीं लाना चाहिए. ये चीजें क्लेश की वजह बन सकती हैं. जहां अशांति रहती है, वहां कभी लक्ष्मी का वास नहीं होता है.
-
चीनी मिट्टी के शोपीस, बर्तन आदि को भी धनतेरस के दिन नहीं लाना चाहिए. इन चीजों को घर में लाना शुभ नहीं होता है. इन चीजों में स्थायित्व नहीं होता. ये चीजें कभी भी टूट-फूट सकती हैं. ऐसे में इनसे कभी बरकत नहीं आती. धनतेरस के दिन इन्हें कभी भी घर में नहीं लाना चाहिए.
-
लोहे का संबन्ध शनि से माना गया है. धनतेरस के दिन लोहे से जुड़ी कोई भी चीज खरीदने से बचना चाहिए. इससे आपके घर में आर्थिक हानि हो सकती है. इसके अलावा एल्युमीनियम से जुड़ी चीजों को भी खरीदने से बचना चाहिए. एल्युमीनियम का संबन्ध भी राहु से माना गया है.
Singer - Bhajan Sangrah
और भी देखे :-
- किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए। (Kishori Kuch Aisa Intijam Ho Jaye)
- श्री हनुमान स्तवन
- पँखिडा ओ पँखिडा गरबा भजन लिरिक्स | Pankhida O Pankhida Lyrics.
- चलो रे खाटू की नगरी लिरिक्स | Chalo Re Khatu Ki Nagri Lyrics.
- पुलक सागर जी गुरु वर भजन
- शिव स्तुति
- सजा दो घर को गुलशन सा (Saja Do Ghar Ko Gulshan Sa)
- महालक्ष्मी अमृतवाणी
- तेरे द्वार खड़ा भगवान (Tere Dwar Khada Bhagwan)
- मंगल मूर्ति गौरी लाला (Mangal Murti Gauri Lala Lyrics in Hindi and English)
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।