अगर नाथ देखोगे अवगुण हमारे। (Agar Nath Dekhoge Aavgud Hamare) - PUJYA RAJAN JEE
GaanaGao1 year ago 177अगर नाथ देखोगे अवगुण हमारे,
तो हम कैसे भव से लगेंगे किनारे ॥
पतितो को पावन करते कृपानिधि,
पतितो को पावन करते कृपानिधि,
किए पाप है इस सुयश के सहारे,
किए पाप है इस सुयश के सहारे,
अगर नाथ देखोंगे अवगुण हमारे,
तो हम कैसे भव से लगेंगे किनारे ॥
हमारे लिए क्यों देर किए हो,
हमारे लिए क्यों देर किए हो,
गणिका अजामिल को पल भर मे तारे ,
गणिका अजामिल को पल भर मे तारे,
अगर नाथ देखोंगे अवगुण हमारे,
तो हम कैसे भव से लगेंगे किनारे ॥
माना अगम है अपावन कुटिल है,
माना अगम है अपावन कुटिल है,
सबकुछ है लेकिन है भगवन तुम्हारे,
सबकुछ है लेकिन है भगवन तुम्हारे,
अगर नाथ देखोंगे अवगुण हमारे,
तो हम कैसे भव से लगेंगे किनारे ॥
मन होगा निर्मल तुम्हारी कृपा से
मन होगा निर्मल तुम्हारी कृपा से
मन होगा निर्मल तुम्हारी कृपा से
इसे शुद्ध करने मेराजेश हारे
अगर नाथ देखोगे अवगुण हमारे,
तो हम कैसे भव से लगेंगे किनारे ॥
Singer - PUJYA RAJAN JEE
और भी देखे :-
- लाल लाल चुनरी सितारों वाली (Lal Lal Chunri Sitaro Wali)
- चलो चले भोले की नगरीया
- मैं आरती तेरी गाउँ भजन लिरिक्स (Main Aarti Teri Gau Lyrics)
- मैं हारा नहीं हूं (Main Hara Nahin Hoon)
- संकट ने घेरा हैं (Sankat Ne Ghera Hai)
- देवो के देव तुम महादेव लिरिक्स | Devo Ke Dev Tum Mahadev Lyrics.
- हमें तो जोगनिया बनाए गयो रे लिरिक्स (Hame To Joganiya Banaye Gayo Re Lyrics)
- गोपेश्वर महादेव की लीला
- Radha Ka Shyam Diwana Lyrics. राधा का श्याम दिवाना लिरिक्स |
- हो दीनानाथ लिरिक्स (Ho Deenanath Lyrics)
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।