प्रदोष व्रत - Pradosh Vrat Ki Katha - Bhajan Sangrah
GaanaGao1 year ago 354माह की त्रयोदशी तिथि का प्रदोष काल मे होना, प्रदोष व्रत होने का सही कारण है। प्रदोष काल सूर्यास्त से 45 मिनट पहिले प्रारम्भ होकर सूर्यास्त के बाद 45 मिनट होता है।
प्रदोष का दिन जब साप्ताहिक दिवस सोमवार को होता है उसे सोम प्रदोष कहते हैं, मंगलवार को होने वाले प्रदोष को भौम प्रदोष तथा शनिवार के दिन प्रदोष को शनि प्रदोष कहते हैं।
वैसे तो त्रयोदशी तिथि ही भगवान शिव की पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ है। परंतु प्रदोष के समय शिवजी की पूजा करना और भी लाभदायक है।
ध्यान देने योग्य तथ्य: प्रदोष व्रत एक ही देश के दो अलग-अलग शहरों के लिए अलग हो सकते हैं। चूँकि प्रदोष व्रत सूर्यास्त के समय, त्रयोदशी के प्रबल होने पर निर्भर करता है। तथा दो शहरों का सूर्यास्त का समय अलग-अलग हो सकता है, इस प्रकार उन दोनो शहरों के प्रदोष व्रत का समय भी अलग-अलग हो सकता है।
इसीलिए कभी-कभी ऐसा भी देखने को मिलता है कि, प्रदोष व्रत त्रयोदशी से एक दिन पूर्व अर्थात द्वादशी तिथि के दिन ही हो जाता है।
सूर्यास्त होने का समय सभी शहरों के लिए अलग-अलग होता है अतः प्रदोष व्रत करने से पूर्व अपने शहर का सूर्यास्त समय अवश्य जाँच लें, चाहे वो शहर एक ही देश मे क्यों ना हों। प्रदोष व्रत चन्द्र मास की शुक्ल एवं कृष्ण पक्ष की दोनों त्रयोदशी के दिन किया जाता है।
तिथि : त्रयोदशी
कारण: भगवान शिव का पसंदीदा दिन।
उत्सव विधि: व्रत, पूजा, व्रत कथा, भजन-कीर्तन, गौरी-शंकर मंदिर में पूजा, रुद्राभिषेक
Singer - Bhajan Sangrah
और भी देखे :-
- Main Hoon Daasi Teri Datiye Lyrics. मैं हु दासी तेरी दातिए भजन लिरिक्स |
- मैने पहनी है नयी
- जीवन का निष्कर्ष यही है (Jivan Ka Nishkarsh Yahi Hai)
- मेरा सांवरा जब संग होगा ( Mera Sanwra Jab Sang Hoga)
- मैया लाल तेरा घबराये लिरिक्स | Maa Laal Tera Ghabraye Lyrics.
- छोटे से टूटे से इस घर में
- राम के रसिया हैं बालाजी (Ram Ke Rasiya Hai Bala Ji)
- सूर्य देव चालीसा
- राम भक्त हनुमान (Ram Bhakt Hanuman)
- ओ जंगल के राजा (O Jungle Ke Raja)
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।