भक्ति गाने
किस तरह की राखी का इस्तेमाल करना चाहिए (Kis Tarah Ki Rakhi Ka Istmaal Karna Chahiye) - N/A
GaanaGao1 year ago 224किस तरह की राखी का इस्तेमाल करना चाहिए (What Kind Of Rakhi Should Be Used)
प्लास्टिक आदि और त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाली राखियों का प्रयोग करने से हर हाल में बचना चाहिए. क्योंकि उसमें पर्यावरण और व्यक्ति को नुकसान के साथ-साथ शुद्धता और भावना की बहुत कमी होती है. रक्षाबंधन एक पवित्र पर्व है, इस कारण से इसकी पवित्रता बनाए रखने के लिए खिलौने, प्लास्टिक या अन्य नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थों से बनी हुई राखी का उपयोग नहीं करना चाहिए. रक्षासूत्र के लिए रेशम का धागे, सूती धागा या कलावे का प्रयोग करना सबसे शुभ माना जाता है. उसके पश्चात चांदी या फिर सोने की राखी का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
सोना और चांदी की राखियों के लाभ (Benefits Of Gold And Silver Rakhi)
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, चांदी की बनी राखियां वृषभ, कर्क, वृश्चिक और मीन राशि वालों के लिए बहुत शुभ हैं. हालांकि, चांदी को सबसे पवित्र धातु माना जाता है. इस कारण से इसका प्रयोग रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाइयों के लिए कर सकती हैं. जिससे कि भाइयों को शुभ लाभ की प्राप्ति हो. इसी प्रकार से स्वर्ण की बनी राखियों को भी धारण किया जा सकता है क्योंकि वह भी पवित्र और सौभाग्यशाली वैभव प्रदान करने वाला धातु है. जिससे कि तेज, आकर्षण, ऊर्जा और पवित्रता की प्राप्ति होती है.
राशियों के अनुसार राखियां (Rakhi According To Zodiac Signs)
देव ज्योतिषी महंतश्री अश्विनी पांडे के मुताबिक राशि के अनुसार यदि राखी बांधी जाए तो और ज्यादा लाभदायक होता है. भाइयों के लिए यह हर प्रकार के लाभ प्रदान करने वाली भी हो जाती है.
1. मेष- मेष राशि के स्वामी मंगल हैं तो मेष राशि वालों को लाल रंग की राखी बांधनी चाहिए.
2. वृषभ- वृषभ राशि वालों के लिए नीले रंग की राखी शुभ होती है.
3. मिथुन- मिथुन राशि के लिए हरे रंग की राखी शुभ होती है.
4. कर्क- कर्क राशि के लिए सफेद या चांदी की राखी बहुत सुख प्रदान करने वाली और शुभ मानी जाती है.
5. सिंह- सिंह राशि जिसके स्वामी सूर्य हैं. उनके लिए सुनहरा रंग या पीले रंग की या स्वर्ण की भी राखी बहुत शुभ मानी जाती है.
6. कन्या- कन्या राशि के स्वामी बुध होते हैं इसलिए इनके लिए हरे रंग की राखी शुभ मानी जाती है.
7. तुला- तुला राशि के स्वामी शुक्र होते हैं अतः सफेद या चमकीले सफेद रंग की राखी शुभ है.
8. वृश्चिक- वृश्चिक राशि वालों के लिए लाल रंग की राखी शुभ मानी जाएगी.
9. धनु- धनु राशि के स्वामी गुरु बृहस्पति हैं अतः पीले रंग की राखी शुभता प्रदान करने वाली होगी.
10. मकर- मकर राशि के स्वामी शनि है अतः नीले रंग की राखी लाभदायक होगी.
11. कुंभ- कुंभ राशि के स्वामी भी शनि है. इन्हें भी नीले रंग की या इनके लिए आराध्य महादेव के रुद्राक्ष की राखी भी लाभदायक रहेगी.
12. मीन- मीन राशि के स्वामी गुरु है अतः इनके लिए पीले रंग, सुनहरे रंग और हल्दी कलर के रंग की राखी शुभ व लाभदायक रहेगी.
Singer - N/A
और भी देखे :-
- भोले तेरा सहारा
- तेरे नाम के पागल हैं (Tere Naam Ke Pagal Hain)
- मेरे दिल का मयूरा
- मेरी झोली छोटी पड़ गई रे (Meri Jholi Chhoti Pad Gayi Re)
- ओम नमः शिवाय
- मेरे गणनायक तुम आ जाओ (Mere Gannayak Tum Aa Jao)
- भगवान जो मंजूर
- खोलो खोलो भवन के द्वार लिरिक्स | Kholo Kholo Bhawan Ke Dwar Lyrics.
- म्हारा खाटू वाला श्याम, मने फुटरा थे लागो - mhara khatu vala shyam, mane phutara the lago
- श्री कृष्ण अष्टोत्तर नामावली (Shree Krishna Ke 108 Naam)
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।