Khatu Shyam Ji Mandir: राजस्थान में बनेगा दूसरा सबसे बड़ा खाटू श्याम का मंदिर, चलिए जानते हैं कहां और कब बनकर तैयार होगा? - Bhajan Sangrah
GaanaGao1 year ago 138राजस्थान के सीकर जिले में बाबा खाटू श्याम का मंदिर स्थित है, जहां करोड़ों की संख्या में भक्त अलग-अलग स्थानों से आते हैं. वहीं, अब प्रदेश में खाटू श्याम का एक और मंदिर बनने जा रहा है. इस मंदिर का निर्माण एक लाख स्क्वायर पर किया जाएगा. इसका मॉडल तैयार हो चुका है. मंदिर के मॉडल का आज भव्य श्री श्याम सावन उत्सव श्री खाटू श्याम भजन संध्या के साथ लोकार्पण होगा. इसी के साथ मंदिर निर्माण की तैयारियां शुरू हो जाएगी.
कहाँ बन रहा मंदिर-
यह मंदिर राजस्थान के झीलों की नगरी उदयपुर शहर से 10 किलोमीटर दूर चित्तौड़गढ़ हाईवे पर तुलसीदास जी की सराय के पास बाबा खाटू श्याम के भव्य मंदिर बन रहा है. मंदिर के लिए लगभग एक लाख स्क्वायर फीट जमीन आवंटित की गई है, जिसमें खाटू श्याम के साथ-साथ राणी सती दादी, भोलेनाथ, गणेशजी व हनुमानजी के मंदिर भी होंगे. मंदिर के साथ धर्मशाला, गौशाला और गार्डन का भी निर्माण होगा. इसके अलावा वो भक्तजन जो बाबा श्याम के मंदिर के पास ही रहकर सेवा करना चाहते हैं उनके लिए पास में ही आवास निर्माण भी करवाने की योजना है . यह योजना एक कॉलोनी की है जिसके लिए करीब तीन लाख स्क्वायर जमीन का प्लान है.
ट्रस्टी केएम जिंदल ने बताया कि मंदिर का निर्माण में किसी एक व्यक्ति का हाथ नहीं है बल्कि यह जनसहयोग से हो रहा है.. विचार यह है कि ऐसा भव्य मंदिर हो जो अपने आप में एक तीर्थ स्थल बन जाए. आज रात सवा आठ बजे मंदिर के मॉडल का लोकार्पण होगा. श्रीधाम वृन्दावन के आचार्य बृजेशजी महाराज मॉडल का लोकार्पण करेंगे. ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष विष्णु रांदड ने बताया कि भक्तो के विशेष आग्रह पर ढप चंग की ताल पर नृत्य के साथ बाबा को रिझाने बाहर से टीमें बुलाई हैं.
Singer - Bhajan Sangrah
और भी देखे :-
- गोविन्द जय जय गोपाल जय जय लिरिक्स (Govind Jai Jai Gopal Jai Jai Lyrics)
- मंदिर तुम्हारा
- महाशिवरात्रि व्रत कथा (Maha Shivratri Vrat Katha)
- Shree Radha Rani Aarti Lyrics. श्री राधा रानी की आरती लिरिक्स |
- तेरे फूलों से भी प्यार (Tere Phoolon Se Bhi Pyar)
- श्री राधा नाम धुन लिरिक्स | Shri Radha Naam Dhun Lyrics.
- राधा नाम जपते जपते मेरी उम्र बीत जाए (Radha Naam Japte Japte)
- बनवारी ओ कृष्ण मुरारी लिरिक्स (Banwari O Krishna Murari Lyrics)
- आज भूखा ना सोए कोई (Aaj Bhukka Na Soye Koi)
- माये माये तैनू अवाज़ा मारदी लिरिक्स | Maye Maye Tainu Awaza Mardi Lyrics.
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।