भक्ति गाने
भगवान श्री कृष्ण
जन्माष्टमी का व्रत कैसे रखते हैं (Janmashtmi Ka Vrat Kaise Rakhte Hain) - The Lekh
GaanaGao1 year ago 316
हिंदू धर्म में भगवान श्री कृष्ण की पूजा सभी संकटों से निकालकर सुख-समृद्धि और सौभाग्य का वरदान देने वाली मानी गई है. पलक झपकते ही सभी कामनाओं को पूरा करने वाले कृष्ण की पूजा के लिए भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को अत्यंत ही शुभ माना गया है क्योंकि द्वापर युग में इसी पावन तिथि पर भगवान श्रीकृष्ण ने पृथ्वी पर जन्म लिया था. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का यह पर्व इस साल 7 सितंबर 2023, गुरुवार को अर्धरात्रि में मनाया जाएगा. आइए कान्हा के जन्मोत्सव वाले दिन रखे जाने वाले व्रत की विधि और उसका धार्मिक महत्व जानते हैं.
-जन्माष्टमी के व्रत से पहले सप्तमी तिथि को सात्विक भोजन करना चाहिए. कहते हैं कि जन्माष्टमी का व्रत सप्तमी तिथि से ही शुरू हो जाता है.
- सुबह व्रत रखने से पहले स्नान आदि कर हाथ में तुलसी का पत्ता लें और व्रत का संकल्प लें.
- व्रत संकल्प लेने के बाद भगवान श्री कृष्ण की पूजा करें. लड्डू गोपाल को पंचामृत से स्नान कराएं. साफ-सुंदर वस्त्र पहनाएं. उन्हें नया मुकुट, माला, बांसुरी, करधनी आदि चीजों से ऋंगार करें.
- इस दिन पूजा के बाद कान्हा को उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाएं. अगर आप चाहें तो इस दिन सुबह लड्डू गोपाल को फलों का भोग लगाएं और दिन में आप इन्हें खा भी सकते हैं.
- जन्माष्टमी के व्रत का पारण रात को 12 बजे श्री कृष्ण के जन्म के बाद ही समाप्त किया जाता है. ऐसे में आप दिन में फलाहार कर सकते हैं. ध्यान रखें इस दिन सूर्यास्त के बाद जल ग्रहण नहीं किया जाता.
- जितना संभव हो इस दिन भगवान श्री कृष्ण के नाम जपते रहें. भजन-कीर्तन करते रहें.
- जन्माष्टमी के दिन जरूरतमंदों को दान करें. संभव हो तो इस दिन गायों को चारा खिलाएं, उनकी सेवा करें. क्योंकि बाल गोपाल को गाय बेहद प्रिय थी.
Singer - The Lekh
और भी देखे :-
- जरा चलके अयोध्या जी में देखों (Jara Chalke Ayodhya Ji Me Dekho)
- साई मंत्र
- काल भैरव मंदिर, वाराणसी (Kaal Bhairav Mandir, Varanasi)
- श्याम का जादू
- तेरी खाली झोली भर देगी
- घर ही में माई के बुलाएव (Ghar Hi Mein Maai Ke Bulaiev)
- महाभारत की कहानी: भक्त ध्रुव की कथा (Mahabharat Ki Khani: Bhakt Dhruv Ki Katha)
- प्रार्थना है यही मेरी हनुमान जी लिरिक्स | Prarthana Hai Yahi Meri Hanuman Ji Lyrics.
- मेरा हाथ थाम भोले (Mera Hath Tham Bhole)
- पौष पुत्रदा एकादशी व्रत
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।